HealthAmazing FactGyan

चेहरे के अनचाहे सफेद बाल न‍िकालने के लिए आजमाएं ये 5 आसान तरीके

White Hair On Face: चेहरे पर अचानक आने लगे सफेद बाल, घबराने के बजाए करें ये उपाय

White Facial Hair Removing Tips: आजकल सर के बाल सफेद होना बहुत ही मामूली बात है फिर भी अगर सर के बाल सफेद होने लगे तो घबराहट सी होने लगती है  लगता है कि जल्दी से सफेद बाल होने रुक जाते  तो अच्छा होता पर वही अगर चेहरे पर बाल सफेद होने लगे तो टेंशन और बढ़ जाती है महिलाओं में यह परेशानी आमतौर पर मेलेनिन की कमी के कारण होती है। इसके अलावा चेहरे पर सफेद बाल होने का कारण आपके जेनेटिक में भी हो सकता है। या फिर हार्मोन में बदलाव के कारण भी ऐसा हो सकता है।
चेहरे पर सफेद बाल होने से बहुत सी महिलाएं डिप्रेशन में चली जाती है परंतु आप ऐसा ना करें इसका सही से इलाज किया जाए तो यह ठीक भी हो जाता है। तो चलिए जानते हैं अगर आपके चेहरे पर सफेद बाल हो जाए तो इसका क्या इलाज कर सकती हैं।

White Hair Problem Solution: गुड़ में मिलाकर खाएं ये चीज, कुछ ही दिनों में Black हो जाएंगे सफेद बाल

शहद से करे सफेद बालों का इलाज

शायद यह बात आपको पता होगी कि शहद चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है आप शहद के साथ चीनी को मिक्स कर लें और फिर इसे गर्म करें गर्म होने के बाद इसमें नींबू को निचोड़ लें और फिर कम से कम 1 हफ्ते तक अपने चेहरे पर लगाएं इससे आप अपने सफेद अनचाहे बालों से निजात पा सकती है।

बालों को सुंदर चमकदार और घना बनाने के 7 घरेलू उपाय

लेजर हेयर र‍िमूवल से सफेद बालों का इलाज

चेहरे से अनचाहे सफेद बालों को हटाने के लिए लेजर हेयर रिमूवल काफी फायदेमंद है और बहुत सी महिलाएं इसका उपयोग भी करती हैं और यह अनचाहे सफेद बालों को हटा भी देता है परंतु ध्यान रहे कि यह किसी प्रोफेशनल से ही कराएं नही तो फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है।

बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय | Hair Fall Problem Treatment in Hindi

ऐप्लिकेटर से सफेद बालों का इलाज

एप्लीकेटर की मदद से आप अपने अनचाहे सफेद बालों को बहुत ही आसानी से रिमूव कर सकती हैं ऐप्लिकेटर (Applicator) की मदद से चेहर पर सफेद बालों को रिमूव किया जा सकता है और सबसे अच्छी बात ये है कि इस प्रॉसेस में आपको दर्द भी नहीं होगा.

मोटापा कैसे कम करें | वजन कम करने का 5 सबसे आसान तरीका

फेश‍ियल रेजर से सफेद बालों का इलाज

मार्केट में आपको बहुत सारे फेशियल रेजर मिल जाएंगे जिनसे आप अनचाहे सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें अगर आपका चेहरा ड्राई रहेगा तो आपके चेहरे पर रैशेज आ सकती हैं या त्वचा छिल सकता है।

1 हफ्ते में गोरा होने के घरेलू उपाय

थ्रेड‍िंग से करे सफेद बालों का इलाज

थ्रेड‍िंग के मदद से भी आप अपने  अनचाहे सफेद बालों को हटवा सकती हैं इसके लिए आपको पार्लर जाना होगा जिसमें अनचाहे सफेद बालों को धागे की मदद से रिमूव किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button