Health

weight gain kaise kare boy in hindi

अगर आप भी जल्दी मोटा होना चाहते है अगर आप के मन में भी ये ख्याल आता है कि “काश मै थोड़ा और मोटा होता ” तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े | मोटा होने के लिए क्या खाना है |



दोस्तों अगर लोगो का शरीर बहुत दुबला पतला हो तो इससे उनका Confidence कम होता है |  अगर आप job Interview के लिए जाये तो हर जगह लोग उन्हें पसंद करते है जिनका वजन , लम्बाई अच्छी हो तो इस लिए आज मै आपको ऐसा नुस्खा  बताने जा रहा हूँ  जिसका इस्तमाल करके आप अपना वजन बढ़ा सकते है

मोटा होने का रामबाण उपाय?

उसका इतेमाल करने से आपका दिमाग भी बहुत तेज होगा | और आपको दूसरी बिमारियों से बचाये रखेगा | जो नुस्खे मै बताने जा रहा हु उससे आपके शरीर में चर्बी नहीं बल्कि गोस्त होगा | अगर आपके शरीर में चर्बी बढ़ जाये तो वो आगे चल के बीमारी का रूप ले लेती है और उसको घटाना बहुत मुश्किल  है |

आयुर्वेद के अनुसार वजन कैसे बढ़ाएं


आपको जिस सामान की जरुरत पड़ेगी  वो है  बादाम , छोटी लाइची , खसखस | खसखस के बारे में हर कोई नहीं जनता है खसखस को English में Poppies बोलते है ये एक बीज की  है इसका फोटो निचे है खसखस खरीदने के लिए फोटो को दबाए

खसखस
खसखस

आपको इसे इस्तेमाल करना है क्यों की ये वजन बढ़ाने  और दिमाग तेज करने दोनों में फायदेमंद है और इसके अलावा भी  इसके बहुत सारे फायदे होते है |

1- सबसे पहले आपको 100gm बादाम  में 100gm  खसखस , 10gm छोटी इलाइची और 10gm  सौफ मिला कर मिक्सर में इसे अच्छी तरह पीस ले और जब वो पाउडर बन जाये तो उसे एक बर्तन में रख ले |
2- इसे दो समय इस्तेमाल करना  है सुबह नास्ते से पहले इस पाउडर को दो चम्मच गर्म दूध के साथ ले और रात में हल्के गर्म दूध के साथ इस्तेमाल करे |
ये नुस्खा आपका वजन ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि अंदरूनी ताकत को भी बहुत ज्यादा बढ़एगा और उसके साथ साथ आपके दिमाग को भी तेज बनाएगा |

जल्दी वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

इसके अलावा एक और भी नुस्खा है  फायदेमंद है सभी लोगो पे काम करता भी  है  नुस्खे के सिर्फ आपको दो चीजों की जरूरत है केला और  खजूर

वजन बढ़ने और मोटा होने का तरीका

अगर आपको अपना वजन बढ़ाना हो तो आप खली पेट कोई भी मीठी चीज खाते है तो आपका वजन बढ़ता है करना ये है की

सुबह दो गिलाश पानी पिने के बाद  5-6 खजूर खा कर 1 या 2 केले खा लेने है लेकिन केला खाने के बाद आपको पानी नहीं पीना है क्यों की आपको सर्दी जुखाम की सिखयात हो सकती है | इस नुस्खे का इस्तेमाल कर के लगभग आधा घण्टे के बाद आप नास्ता  भी कर सकते है और अगर आप चाहे तो रात में भी खाना खा के पानी पिने के बाद इस का  इस्तेमाल कर सकते है | आप एक बार सुबह में भी इसका इस्तेमाल करेंगे तो काफी है | 

3. वजन कैसे बढ़ाएं :-

कुछ लोग कहते है कि कुछ भी खाने से उनका वजन नहीं बढ़ता है तो ऐसे लोगो को चाहिए की वो एक दूसरे नुस्खे का इस्तेमाल करे ताकि उनका खून साफ हो सके | खून साफ करने के लिए एक यूनानी दवा आती है जिसका नाम है “मुसफ्फी खून” और इसके अलावा एक और दवा आती है “साफी” जो की किसी भी मेडिकल पे आसानी से मिल जाएगी | आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है | 

वजन कैसे बढ़ाएं

4. वजन बढ़ाने के तरीके घरेलू उपाय :-

अगर आप कोई घरेलु नुस्खा भी इस्तेमाल करना चाहते है तो करेले को पानी में उबाले और जब करेले का रंग पानी में उतर आये तब उस करेले को पानी से निकाल दे उसके बाद करेले के पानी को एक हफ्ते तक इस्तेमाल करे | वजन बढ़ने वाले नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले आप खून साफ करने वाले नुस्खे का इस्तेमाल करे या तो जो दवा बताई गयी है उसको इस्तेमाल करे उसके बाद वजन बढ़ने वाले नुस्खे का इस्तेमाल करे | आपको कुछ ही दिनों में फर्क जरूर नजर आएगा | 

आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी?  Comment कर के जरूर बताये |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button