Xiaomi MIUI 13: 28 दिसंबर को होगा MIUI 13, मिलेगी 26% बेहतर परफॉर्मेंस

MIUI 13 की लॉन्चिंग 28 दिसंबर को Xiaomi 12 सीरीज के साथ होगी।

MIUI के इस नए वर्जन को लेकर दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस MIUI 12.5 के मुकाबले 26 फीसदी बेहतर होगी

इसके अलावा MIUI 13 से साथ बेहतर सिस्टम ऑपरेशन मिलेगा।

 इसकी परफॉर्मेंस MIUI 12.5 के मुकाबले 26 फीसदी बेहतर होगी

 नए MIUI 13 के साथ बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी।

इसके लिए अलग से ‘Privacy Security Goalkeeper' दिया जाएगा

MIUI 13 के साथ 3,000 एप्स के साथ फुल स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा।

Xiaomi के को-फाउंडर और CEO Lei Jun ने पिछले सप्ताह कहा था

Xiaomi 12 सीरीज के साथ आउट ऑफ बॉक्स MIUI 13 मिलेगा

और स्टोरी देखने के लिए नीचे दबाये