आ रहा है Xiaomi की 12 सीरीज का नया धासू फोन, जानें कीमत और फीचर्स
28 दिसंबर को यह फोन चीन में लॉन्च किया जाएगा
कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि Xiaomi 12 को DisplayMate द्वारा A+ रेटिंग मिली है.
Xiaomi 12X के तहत स्मार्टफोन की एक पूरी श्रृंखला Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro,और Xiaomi 12X लॉन्च किए जाएंगे.
कंपनी Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro के बारे में तो जानकारी शेयर कर चुकी है
शाओमी 12X के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 35,400 रुपये होगी
टेक एक्सपर्ट के अनुसार Xiaomi 12X स्मार्टफोन में 6.28 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत होगी.
12GB+256GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत लगभग 42,500 रुपये होगी.
20MP का सेल्फी कैमराइसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर होगा
और स्टोरी देखने के लिए नीचे दबाये