iPad Air (2022) हुआ लॉन्च
iPad Air (2022) की शुरुआथी कीमत 54,900 रुपये है
वाई-फाई के साथ 64 जीबी वाला वेरियंट मिलेगा
वहीं Wi-Fi + सेलुलर के साथ 64 जीबी मॉडल की कीमत 68,900 रुपये है।
iPad Air (2022) में iPadOS 15 मिलेगा
नए आईपैड में 10.9 इंच की LED बैकलाइट लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है
iPad Air (2022) के साथ M1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो नए आईपैड में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल रियर कैमरा है
नए आईपैड में 28.6Wh की बैटरी है जिसे लेकर 10 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है।
Learn more
और स्टोरी देखने के लिए नीचे दबाये