अगर आप ऐसी ब्रा इस्तेमाल करती हैं जिसकी कप में लाइनिंग बनी हुई है

इसका मतलब यह है कि इसमें उस जगह पे एक्स्ट्रा कपड़ा लगाया गया है।

ये एक्स्ट्रा कवरेज देता है और अगर आपको यह चिंता होती है

कि इससे आपके निप्पल्स दिखेंगे तो ये समस्या नहीं आएगी।

कॉटन वाली ब्रा में कंपनियां अधिकतर ऐसी लाइनिंग का इस्तेमाल करती हैं

क्योंकि उन्हें वहां पर एक्स्ट्रा कपड़ा लगाना होता है।

यह लाइन असल में सिलाई का निशान होता है जो एक्स्ट्रा कपड़ा लगाने के पश्चात सिलाई करने पर आ जाता है