boAt Rockerz 330 Pro Review
1,499 रुपये में 60 घंटे बैकअप वाला एक बढ़िया नेकबैंड
घरेलू कंपनी boAt ने पिछले साल दिसंबर में वायरलेस नेकबैंड boAt Rockerz 330 Pro को लॉन्च किया है।
boAt Rockerz 330 Pro की सबसे ज्यादा चर्चा इसकी जबरदस्त बैटरी लाइफ को लेकर है।
boAt Rockerz 330 Pro की बैटरी लाइफ को लेकर एक बार की चार्जिंग के बाद 60 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है
इसके अलावा बोट के इस नेकबैंड में फास्ट चार्जिंग भी दी गई है जिसे कंपनी ने ‘ASAP charge’ नाम दिया है।
दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 20 घंटे का बैकअप मिलेगा।
boAt Rockerz 330 Pro की कीमत महज 1,499 रुपये रखी गई है।
इसमें डुअल पेयरिंग, क्विकर पेयरिंग, सुपरियर कनेक्टिविटी रेंज और हाई पावर एफिसियंसी मोड भी है।
और स्टोरी देखने के लिए नीचे दबाये