लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में हुआ।
ता जी ने लगभग 30 हजार गाने 20 अलग भाषओं में 1948-87 तक गाये है
अब तो ये 40 हजार का आकड़ा पार कर चुका है. लता जी की आवाज के लिए अमेरिका के वैज्ञानिक कहते है, ऐसी आवाज ना कभी किसी गायक की सुनी ना सुनेयेंगे
लता जी ने मात्र 5 साल की उम्र में पहला काम अपने पिता के एक नाटक में किया था
इसके बाद वे ट्रेनिंग लेती रही और 13 साल की उम्र में 1942 में एक मराठी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया
फिल्म रिलीज़ हुई लेकिन किसी कारणवश फिल्म से गाना हटा दिया गया, इस बात से लता जी बहुत आहात हुई
इस साल लता जी के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. लता जी अपने घर में सब भाई बहनों में बड़ी थी
तो सारी ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई. विनायक दामोदर एक फिल्म कंपनी के मालिक थे,
जो दीनानाथ जी के अच्छे मित्र थे, उनके जाने के बाद उन्होंने लता जी के परिवार को संभाला.
लता मंगेशकर जी का पहला गाना
माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू (हिंदी गाना)
और स्टोरी देखने के लिए नीचे दबाये