आपका घर चाहे कितना भी साफ सुथरा हो

आपका घर चाहे कितना भी साफ सुथरा हो

और घर में मक्खियां घूमती रहे तो बहुत ही गंदा लगता है

अगर आप  सारे उपाय आजमाकर थक चुके हैं मक्खियों को भगाने के लिए तो यह कुछ घरेलू उपाय आजमाकर देखें

मक्खियों को भगाने के लिए आप एक गिलास पानी मे 3 चम्मच नमक मिला लीजिए

और इसे किसी स्प्रे बोतल में डाल कर मक्खियों वाली जगह पर स्प्रे कर दीजिए

उससे मक्खियां वहां नहीं बैठेंगी और अगर मक्खियों के ऊपर पड़ गया तो वह वही मर जाएंगी