Gyan

UP Board Model Paper Download 2022: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं मॉडल पेपर

Up Board model Paper : यूपी बोर्ड ने साल 2022 में होने वाली दसवीं और बारहवीं  बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को 15 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन पंजीरकण करने का मौका दिया है। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा से जुड़ी तैयारियां  शुरू कर दी हैं।  माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को 15 दिसंबर 2021 तक बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण करने का मौका दिया है, वहीं दूसरी ओर यूपीएमएसपी ने सत्र 2021-22 में होने वाले बोर्ड परीक्षा के अभ्यास के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिया हैं। इच्छुक स्टूडेंट्स यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर  आसानी से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी बोर्ड परीक्षा का अभ्यास शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वॉइन कर सकते हैं। इसके लिए कई सारी फ्री व्हाट्सप्प ग्रुप New Gk Hindi Group लिंक पर क्लिक करना होगा। 

ऐसे डाउनलोड करें मॉडल प्रश्नपत्र 

  • इसके लिए  सबसे पहले छात्र-छात्राओं को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको होमेपेज के दाई ओर मॉडल पेपर-2021-22 लिखा हुआ मिलेगा। 
  • इसके बाद आपको मॉडल पेपर वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और आपको अपनी निर्धारित कक्षा का चुनाओ करना होगा।  
  • अच्छा का चुनाव करने के पश्चात  विषयवार सूची का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • अब आप  जिस विषय का मॉडल पेपर उम्मीदवार डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे अपनी सुविधानुसार डाउनलोड कर सकते हैं। और आप चाहे तो पीडीएफ को आसानी से प्रिन्ट भी कर सकते हैं। 

बोर्ड परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि 

बोर्ड एग्जाम देने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे पहले पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 तक तय की गई थी, जिसमें बोर्ड द्वारा बदलाव कर दिया गया है।

पिछले वर्षों की तुलना में घटा है बोर्ड छात्रों का ग्राफ     

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 के बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 27 लाख 70 हजार 772 व इंटर के लिए केवल 23 लाख 56 हजार 971 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा है। जबकि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड  में लगभग 29.82 लाख व इंटरमीडियट में 24.43 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button