एसएससी जीडी लिखित एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
जब बात आती है किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए तो सबसे पहले हमें परीक्षा का सिलेबस क्या है यह जानना चाहिए तो आइए आज हम देखते हैं एसएससी जीडी का सिलेबस क्या क्या है
एसएससी जीडी सिलेबस मैं कौन-कौन से विषय हैं
- General Hindi / General English
- General Intelligence And Reasoning
- Mathematics (Elementary Level)
- General Knowledge And General
Awareness
Note :- आपको हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक को चुनना होता है जिसमें आपकी जानकारी ज्यादा अच्छी हो l
General English Topics-:
- Fill in the Blanks
- Error Spotting
- Phrase replacements
- Synonyms & Antonyms
- Cloze test
- Phrase and idioms meaning
- Spellings
- One Word Substitution
- Reading comprehension
- Grammar
- Vocabulary
- Verbal Ability
- Comprehension
- Parts Of Speech
- Active Voice & Passive Voice
Mathematics Topics -:
- Number Systems (संख्या पद्धति)
- Decimals (दशमलव)
- Percentages (प्रतिशत)
- Fractions ( भिन्न)
- Work And Time (कार्य और समय)
- Interest (ब्याज)
- Profit and Loss (लाभ – हानि)
- Ratio and Proportion (अनुपात – समानुपात)
- Discount ( बट्टा)
- Time (समय)
- Distance (दूरी)
- Mensuration (क्षेत्रमिति)
- Ratio and Time (अनुपात और समय)
- Triangle (त्रिभुज)
जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस टॉपिक्स:-
- India and India’s neighboring countries (भारत और भारत के पड़ोसी देश)
- Sports (खेल)
- Indian Constitution (भारत का संविधान)
- Culture (संस्कृति)
- Geography (भूगोल)
- History (इतिहास)
- Economic Scene (आर्थिक दृश्य)
- Basic Polity (सामान्य राजनीति)
- Scientific Research Centers(वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र)
- Current Affairs ( सामयिक घटनाएं)
General Hindi Topics
- हिंदी भाषी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए हिंदी का सिलेबस अत्यंत आसान कर सकते हैं इस में आने वाले कुछ टॉपिक हैं
- संधि विच्छेद
- शब्दों की उत्पत्ति
- समास
- वर्णमाला ज्ञान
- वाक्य शुद्धि
- अछर
- शब्द
- वाक्य
- कार्यालय लेखन पत्र
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग टॉपिक:-
- Coding Decoding
- Visual Memory
- Arithmetic Number Series
- Arithmetic Reasoning
- Blood Eelation
- Discrimination
- Similarities And Differences
- Puzzle
अधिकतर विद्यार्थियों को यह दिक्कत होती है कि वह कौन सी किताब है जिससे पढ़ाई करें या कौन सा कोचिंग ज्वाइन करें तो आज मैं आपको बताने वाला हूं इन सारे विषयों के लिए सबसे अच्छी किताब कौन है
1- हिंदी के लिए आप आदित्य पब्लिकेशन की सामान्य हिंदी नाम की बुक ले सकते हैं जो इन सब टॉपिक के लिए काफी अच्छा विकल्प है इसे आप ऐमेज़ॉन से भी खरीद सकते हैं
2- अगर आपको इंग्लिश का पेपर देना है तो आप स्टडी गाइड की एसएससी कॉन्स्टेबल नाम की बुक ले सकते हैं यह भी अमेजॉन पर उपलब्ध है और 200 के अंदर है इसमें वह सारे टॉपिक्स कवर हैं जो आपकी एग्जाम में पूछे जाने वाले हैं और इसमें आपको पिछले साल का solve पेपर भी मिलता है
3- रिजनिंग के लिए आपके लिए सबसे बेस्ट बुक है आर के झां की और उस बुक का नाम है सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण यह भी आपको 200 के अंदर मिल जाएगी और यह भी अमेजॉन पर उपलब्ध है और यह बुक बेस्ट है बस एसएससी जीडी के लिए नहीं हर एक एग्जाम के लिए जिसमें रिजनिंग से क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसमें हर एक टॉपिक आपको मिलेगा जो आपके एग्जाम में आने वाला है और बहुत सारे क्वेश्चन मिलेंगे जिसे आप की प्रैक्टिस काफी अच्छी होगी l
4- मैथ्स के लिए सबसे बेस्ट बुक है एसडी यादव की अंकगणित आपको हर एक टॉपिक मिलेगा जो आपके एग्जाम में आने वाला है अगर आप किसी भी एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे हैं और उसमें मैथ्स है तो यह बेस्ट है mathmetics के लिए |
हमारे द्वारा लिखे गए और भी पोस्ट :-