Gyan

SSC GD की तैयारी कैसे करें | SSC GD ki Taiyari Kaise Kare

Table of Contents

SSC GD की तैयारी कैसे करें :- आप चाहे तो कोई कोचिंग लाइन कर सकते हैं अगर आपके पास समय नहीं है कहीं बाहर जाकर पढ़ने के लिए या आपके शहर में कोचिंग संस्था उपलब्ध नहीं है तो आजकल बहुत सारे ऑनलाइन कोचिंग चल रही हैं जो बहुत कम चार्ज लेकर बहुत अच्छा मार्गदर्शक साबित होती हैं आप किसी भी ऑनलाइन कोचिंग का कोर्स खरीद ले और उससे पढ़ें |

कोशिश करें कि एग्जाम आने से दो-तीन महीने पहले आप अपना सिलेबस कंप्लीट कर ले दो-तीन महीने पहले से लगातार आप practice set हल करें | इससे आपको एग्जाम में टाइमिंग की समस्या नहीं होती है और लगातार सारे सब्जेक्ट को एक साथ करने की प्रैक्टिस होती है अमेजॉन से अरिहंत पब्लिकेशन की एसएससी जीडी प्रैक्टिस सेट ऑर्डर कर सकते हैं यह काफी अच्छा है

Ssc GD की तैयारी करने के लिए आपको मेंटली और फिजिकली तैयार रहना होगा |इसके मुख्यतः चार चरण में टेस्ट होते है

  1. ऑनलाइन एग्जाम
  2. मेडिकल टेस्ट
  3. फिजिकल टेस्ट
  4. दस्तावेज सत्यापन

अगर आप एसएससी जीडी में सेलेक्शन चाहते हैं तो आपको सटीक तरीके से काम करना होगा आपने कितनों को देखा होगा कि दौड़ तो लगा लेते हैं पर एग्जाम में फेल हो जाते हैं या एग्जाम में पास हो गए तो दौड़ नहीं निकाल पाते अगर आप सेलेक्शन चाहते हैं तो आपको बैलेंस बनाकर चलना पड़ेगा आपको एग्जाम के साथ दौड़ की भी संतुलित तैयारी करनी होगी |

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए योग्यताएं

  • उम्र 18 से 23 साल गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी
  • शिक्षा दसवीं पास एनी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड इन इंडिया
  • Note एससी एसटी का अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 का ऑनलाइन एग्जाम

एसएससी जीडी का ऑनलाइन एग्जाम 90 मिनट का होता है और कुल 100 सवाल दिए जाते हैं यानी एक सवाल के लिए 1 मिनट से भी कम समय मिलता है और आपका सेलेक्शन तभी संभव है जब आपकी question सॉल्विंग स्पीड अच्छी होगी | अगर आप 90 मिनट में 80 question भी सॉल्व कर लें तो आपका सेलेक्शन पक्का है |

Note :- अगर एग्जाम हॉल में कोई question फस जाए तो आप उस पर अपना टाइम बर्बाद ना करें बल्कि आगे बढ़ जाएं और दूसरा question सॉल्व करें क्योंकि exam hall में  समय बहुत कीमती होता है |

एसएससी जीडी कांस्टेबल में पूछे जाने वाले सवाल

  • general intelligence reasoning – 25 question
  • general knowledge /general awerness – 25 questin
  • elementary mathmatics – 25 question
  • English/hindi – 25 question
  • सही जवाब पर 1 नंबर मिलता है और
  • गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिया जाता है

एसएससी जीडी कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट कैसे होता है ?

अगर आपने ऑनलाइन एग्जाम पास कर लिया है तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ इसके अलावा 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी |

वहीं महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ इसके अलावा 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी |

Height
Male general/obc/sc  :170cms
Male st : 162.5 cms
Female general/obc/sc : 157 cms
Female st : 150 cms

Chest
Male general/obc/sc  : 80cm minimum 5 सेंटीमीटर फुलाना पड़ेगा
Male st : 76 cm minimum 5 सेंटीमीटर फुलाना होगा


एसएससी जीडी कांस्टेबल का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है

एसएससी जीडी कांस्टेबल का मेडिकल टेस्ट निम्न चरणों में होता है
•मेडिकल टेस्ट में  पुरुष उम्मीदवारों को अपना चेस्ट 5 सेंटीमीटर फूलाना होता है
जो भी उम्मीदवार दौड़ पास कर लेता है उसका weight टेस्ट होता है उम्मीदवार का नार्मल वेट minimum 50 kg  का होना चाहिए यह आपके लंबाई पर भी डिपेंड करता है |

SSC GD कांस्टेबल का बॉडी मार्क टेस्ट/ SSC GD मेडिकल टेस्ट

इसमें आपके शरीर पर टैटू देखा जाता है अगर आपके शरीर पर किसी प्रकार का टैटू है तो आपको बाहर कर दिया जाता है इसमें बर्थमार्क या तिल के लिए झूठ होती है निचे फोटो सैंपल देख सकते है |

SSC GD मेडिकल टेस्ट

SSC GD कांस्टेबल का Knock knee टेस्ट कैसे होता है/ SSC GD मेडिकल टेस्ट

इसमें उम्मीदवार को सावधान पोजीशन में खड़ा करने पर घुटने आपस में मिल जाए तो उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाता है | निचे फोटो सैंपल देख सकते है |

SSC GD कांस्टेबल का Knock knee टेस्ट
SSC GD कांस्टेबल का Knock knee टेस्ट

SSC GD का legs veins टेस्ट कैसे होता है/ SSC GD मेडिकल टेस्ट

इसमें पैरों के नसों का टेस्ट होता है इसमें देखा जाता है कि पैर के बैक साइड और लेफ्ट साइड की नस उभरी हुई तो नहीं है | निचे फोटो सैंपल देख सकते है |
Note – अगर नस दिख रही है तो किसी डॉक्टर से दिखा कर उसका इलाज करा ले |

SSC GD का legs veins टेस्ट कैसे होता है ssc
SSC GD का legs veins टेस्ट कैसे होता है ssc

SSC GD का flate foot test कैसे होता है/SSC GD मेडिकल टेस्ट

इसमें आपके पैर के तलवे के नीचे gap होना चाहिए |

SSC GD का flate foot test कैसे होता है
SSC GD का flate foot test कैसे होता है

SSC GD का feet finger टेस्ट कैसे होता है/ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें आपके पैरों की उंगलियों को देखा जाता है कि कोई उंगली ज्यादा बड़ी या ज्यादा छोटी तो नहीं |

SSC GD कांस्टेबल का eyes टेस्ट कैसे होता है/ Ssc gd मेडिकल टेस्ट

यह तीन phase में होता है

  • पहला phase – इसमें एक पेंसिल को आंख के दाएं बाएं ऊपर नीचे घुमाया जाता है और आंख के काले वाले भाग को पेंसिल की तरफ घुमाना होता है बिना गर्दन को घुमाए |
  • दूसरा phase – इसमें आपके आंख की दूरी और नजदीकी जांच की जाती है |
  • तीसरा phase – इसमें आपका colour vision टेस्ट किया जाता है |

SSC GD कांस्टेबल का ear टेस्ट कैसे होता है/ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें आपके कान की सुनने की क्षमता चेक की जाती है |
नोट – टेस्ट में जाने से पहले कान को अच्छी तरह से साफ करके जाएं |

SSC GD कांस्टेबल का noise टेस्ट कैसे होता है/ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें देखा जाता है कि उम्मीदवार की नाक टेढ़ी-मेढ़ी तो नहीं या टूटी हुई तो नहीं है |

SSC GD का teeth  टेस्ट कैसे होता है/ ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें देखा जाता है कि आपका दांत बाहर की तरफ तो नहीं निकली है या कोई दांत खराब तो नहीं है |
नोट-  टेस्ट में जाने से पहले दांतो को अच्छी तरह से साफ करके जाएं |

SSC GD का heart टेस्ट कैसे होता है/ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें आपका हार्टबीट नापा जाता है जो कि नॉर्मल होना चाहिए और ब्लड प्रेशर भी नापा जाता है जिसका नॉर्मल ना होने पर आपको री मेडिकल के लिए बुलाया जा सकता है |

SSC GD का palm टेस्ट कैसे होता है/ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें हाथ की अंगुलियों की जांच की जाती है कि उंगलियों की साइज में ज्यादा अंतर तो नहीं है और इसमें यह भी देखा जाता है कि हाथ से पसीना तो नहीं आ रहा है |

SSC GD का full body x ray टेस्ट कैसे होता है/ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें आपके पूरे शरीर का एक्स-रे किया जाता है और देखा जाता है की हड्डी कहीं टेढ़ी-मेढ़ी तो नहीं है या टूटी हुई तो नहीं है |

SSC GD का testicles टेस्ट कैसे होता है/ ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें यह देखा जाता है कि आपके अंडकोष का साइज छोटा या बड़ा तो नहीं दोनों का आकार बराबर होना चाहिए |

SSC GD का piles टेस्ट कैसे होता है/ssc gd मेडिकल टेस्ट

इसमें देखा जाता है कि कहीं आपको बवासीर तो नहीं है बवासीर होने पर आपको री मेडिकल के लिए भेज दिया जाएगा |

दस्तावेज सत्यापन

इसमें आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है और किसी प्रकार क्या गड़बड़ पाने पर आपको बाहर कर दिया जाएगा |

क्या एसएससी जीडी कांस्टेबल में माइनस मार्किंग होती है?

हा , 0.4 अंक एक गलत आंसर पर काट लिया जाता है

एसएससी जीडी की सैलेरी कितनी होती है?

इसमें प्रारंभिक सैलरी 21000 मिलती है जो बाद में 35000 से लेकर ₹59000 तक हो सकती है

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के कितने चरण होते हैं?

इसके मुख्यता चार चरण होते हैं

एसएससी जीडी की अंतिम तिथि क्या है?

इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त को रात 11:30 बजे तक है

एसएससी जीडी कांस्टेबल की एप्लीकेशन फी कितनी होती है?

जनरल और ओबीसी के लिए ₹100 other के लिए निशुल्क है

हमारे द्वारा लिखे गये पोस्ट :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button