रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त को? ज्योतिषाचार्यों ने दूर किया कन्फ्यूजन, बताया उदया तिथि शुभ
Raksha Bandhan Shubh Muhurat : रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है परंतु इस बार रक्षाबंधन को लेकर कुछ कंफ्यूजन है कि यह 11अगस्त को पड़ेगा कि 12 अगस्त को क्योंकि इस श्रावण मास की पूर्णिमा दो दिन 11 और 12 अगस्त को पड़ रही है। इसी वजह से राखी की डेट को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है। रक्षाबंधन कब पड़ेगा यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Raksha Bandhan 2022 Date
हिंदू पंचांग की माने तो सावन की पूर्णिमा की तिथि 11 अगस्त 2022 को सुबह में 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी और उसके अगले दिन अर्थात 12 अगस्त को सुबह में 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। लेकिन जानकारों का कहना है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को ही मनाई जाएगी। और इस बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए चार शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं
रक्षाबंधन 2022 के लिए शुभ मुहूर्त:Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurt
अभिजीत मुहूर्त = दोपहर में 12 बजकर 6मिनट से लेकर 12बजकर 57मिनट तक रहेगा
अमृत काल मुहूर्त = शाम 6 बजकर55 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 20मिनट तक रहेगा
ब्रह्म मुहूर्त = सुबह 4 बजकर 29मिनट से लेकर 5 बजकर17 मिनट तक रहेगा
भद्रा में रक्षाबंधन नहीं
मिथिला और बनारस पंचांग के जानकार इस विषय पर सहमत हैं की भद्रा में किसी प्रकार का रक्षासूत्र नहीं बांधा जा सकता है। मिथिला पंचांग के जानकार बताते है कि भद्रा रात में समाप्त हो रहा है। और इसलिए रात में रक्षासूत्र बांधने का विधान नहीं है। बनारस पंचांग के जानकारों का कहना है कि पूर्णिमा की उदयातिथि 12 अगस्त को हो रही है। इसलिए उदयातिथि को देखते हुए सूर्य अस्त होने तक रक्षाबंधन मनाया जा सकता है।