Earn MoneyGyan

Quora से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from quora Hindi

हेलो दोस्तों अगर आपको quora से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले quora के बारे में पूरी तरह से जान लेना चाहिए quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने सवाल पूछ सकते हैं या फिर पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते हैं परंतु इसमें इंटरेस्टिंग बात यह है कि आपको सवाल पूछने पर भी पैसा मिलेगा और जवाब देने पर भी पैसा मिलेगा इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने पड़ेंगे

Quora पार्टनर प्रोग्राम क्या है

कोरा पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जो quora खुद आपको भेजता है परंतु इसके लिए आपको कोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए eligible होना पड़ता है अगर आप quora के एक्टिव यूजर हैं और डेली सवाल पूछते हैं या डेली जवाब देते हैं और आपके जवाब पर लाखों में व्यूज जा रहे हैं तू ही quora आपको पार्टनर प्रोग्राम का रिक्वेस्ट भेजेगा। परंतु एक बार आप कोरा पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर लेते हैं तो आप हजारों डॉलर में अर्निंग कर पाएंगे

क्वोरा से पैसे कैसे कमाए

  1. वेबसाइट पे ट्रैफिक ला कर quora से पैसे कमाए
    आप चाहे नए ब्लॉगर हो या पुराने ब्लॉगर कोरा ट्रैफिक लाने के लिए बहुत ही अच्छा माध्यम है जैसे कि आपका कोई नया ब्लॉग है और आपने उस पर कोई आर्टिकल लिखा जैसे कि वजन कैसे बढ़ाएं तो आप वही आर्टिकल कोरा पर भी डाल दें और वहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे दें।
    जिससे कि quora पर जो भी लोग पढ़ेंगे और जिन्हें वह आर्टिकल पसंद आएगा वह आपकी वेबसाइट पर चले जाएंगे और आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा और अगर आपके वेबसाइट को ऐडसेंस एप्रूवल  मिल चुका है तो आपकी earning बढ़ जाएगी
    नोट=अगर आपको कोरा पर लिंक देना हो तो कम से कम 3 आंसर देने के बाद चौथे आंसर में आप अपना वेबसाइट का लिंक दे नहीं तो कोरा आपको spame मैसेज भेज देगा और ऐसा बार-बार करने पर आपका आईडी ब्लॉक कर देगा कुछ महीनों कुछ दिनों या हमेशा के लिए

मंच बनाकर कोरा से पैसे कमाएं

कोरा का मंच को आप इस तरह से समझ सकते हैं जैसे फेसबुक का ग्रुप जिस तरह फेसबुक पर कोई मीन ग्रुप बनाते हैं और उसमें मीन शेयर करते हैं और अपने फल व बढ़ाते हैं उसी प्रकार पूरा मंच भी है इस पर भी आप एक प्रकार से कोई नाम चुन सकते हैं और उस से रिलेटेड पोस्ट कर सकते हैं आर्टिकल लिख सकते हैं और जीने या आर्टिकल पसंद आएगा वह आपको फॉलो करेंगे या आर्टिकल हेल्थ से जुड़ा हुआ बॉलीवुड से जुड़ा हुआ एजुकेशन से जुड़ा हुआ इस तरह कई प्रकार के हो सकते हैं आपको कोरा मंच पर हजारों या लाखों में लोगों को जोड़ सकते हैं जिससे आपके पास एक अच्छी खासी ऑडियंस हो जाएगी और आप कुछ भी शेयर करेंगे तो आपके पोस्ट लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच जाएंगे और वहां से आप चीजों को सेल कर कर या ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं

नोट = आप कोरा पर तभी मंच बना पाएंगे जब  आप कोरा की पॉलिसी को फॉलो करेंगे

Affiliate Marketing करके कोरा से पैसे कैसे कमाए

ऐसे तो कोरा पर एफिलिएट लिंक का लिंक डालना कोरा के गाइडलाइंस को फालो नहीं करता परंतु आप 4-5 आंसर बिना लिंक के डालने के बाद।अपने आंसर में लिंक डालते हैं तो कोरा आपको स्पैम मैसेज नहीं देगा परंतु फालतू में अगर बार बार आप एफिलिएट लिंक डालेंगे तो quora आपको स्पैम लिंक का मैसेज भेज देगा

Ebooks बेचकर कोरा से पैसे कैसे कमाए

कोरा पर ebook से पैसा कमाना सबसे प्रभावी तरीका है क्योंकि कोरा पर वही लोग आते हैं जो पढ़ने के लिए इच्छुक होते हैं या कुछ जानने के लिए इच्छुक होते हैं या कुछ पूछने के लिए इच्छुक होते हैं। अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप एक इबुक बना सकते हैं जिसमें आप अपने ज्ञान को समेट कर दूसरे तक पहुंचा सकते हैं जिसके लिए आप मनचाहा पैसा चार्ज कर सकते हैं

यूट्यूब पर ट्रैफिक ला कर कोरा से पैसे कमाए।

दोस्तों अगर आप एक यूट्यूब पर है तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है सब्सक्राइबर बढ़ाने का और अपने चैनल पर व्यूज बढ़ाने का। कई ऐसे सवाल होते हैं जिनका जवाब अब शब्दों में नहीं दे सकते उनका जवाब वीडियो बनाकर ही समझाया जा सकता है या फिर लिखकर समझाने में बहुत दिक्कत होती है तो ऐसे में वीडियो ही काम आता है तो ऐसे सवालों को ढूंढो और कोशिश करो कि अपने वीडियो को उस सवाल से रिलेट कर पाओ और वहां पर अपनी वीडियो का लिंक दे दो इस तरह आप अपने चैनल को बहुत जल्दी ग्रो कर पाएंगे।

quora क्या है?

कोरा एक क्वेश्चन ,आंसरिंग प्लेटफार्म है |

क्या quora से पैसे कमा सकते हैं?

हा कोरा से पैसे कमा सकते हैं |

quora से कितने पैसे कमा सकते हैं?

कोरा से आप हजारों डॉलर कमा सकते हैं |

quora स्पैम लिंक कब भेजता है?

जब आप अपने आर्टिकल में बार-बार लिंक लगाते हैं तो कोरा आपको स्पेमलिंक का मैसेज भेजता है|

कोरा के स्पैम लिंक से कैसे बचें?

जब भी आपको किसी आर्टिकल में लिंक डालना हो तो उससे पहले 4 या 5 आंसर बिना लिंक डाले दे दीजिए उसके बाद लिंक डालिए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button