पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें | Passport Kaise Banaye
Passport Kaise Banaye |पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें
Passport Kaise Banaye पासपोर्ट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होता है यह हमारे विदेश जाने का एकमात्र डॉक्यूमेंट है जो विदेश में हमारे भारतीय नागरिक होने का प्रमाण और हमारी पहचान के रूप में कार्य करता है, पासपोर्ट के बिना कोई भी विदेश नहीं जा सकता कुछ समय पहले अगर पासपोर्ट बनवाने की बात होती थी तो सर में दर्द हो जाता था क्योंकि बहुत ही ज्यादा तामझाम हुआ करती थी आपकी वेरिफिकेशन के लिए जासूस तक लगाए जाते थे कि आपके सच में कागजात सही है या नहीं परंतु आज ऐसा नहीं है आज इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है। पहले जब हम पासपोर्ट बनवाने जाते थे तो हमे लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था लेकिन आज के इस डिजिटल युग में ऐसा नहीं है आज की डेट में पासपोर्ट बनवाना बहुत ही आसान है बस आपको इसकी सही प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए।
- पासपोर्ट खो गया है, दोबारा कैसे बनवाएं | पासपोर्ट दोबारा बनवाने की प्रक्रिया क्या है?
- Driving License कैसे बनवाएं | Learning License कैसे बनवाए
- पासपोर्ट खो गया है, दोबारा कैसे बनवाएं
- इन 60 देशों में फ्री एंट्री कर सकते हैं भारतीय, वीजा की जरूरत भी नहीं
पासपोर्ट बनवाने के लिए एजेंट से बचें।
आज के डेट में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो किसी एजेंट की मदद लेते हैं जो एक का तीन पैसा लेते हैं क्योंकि वह डरते हैं कि उन्हें पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़ जाएं परंतु ऐसा नहीं है आप जानकारी के अभाव में ऐसा करते हैं परंतु आपको सही और सटीक जानकारी हो तो आपका एक भी पैसा एस्ट्रा नहीं लगेगा
तो चलिए जानते हैं कि पासपोर्ट कैसे बनवाया जाता है बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना पासपोर्ट बहुत ही आसानी से बनवा सकते हैं
पासपोर्ट के लिए दस्तावेज
पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है जो कुछ इस प्रकार से होती हैं।
• आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• 10 वीं की सर्टिफिकेट
• पैन कार्ड
• पहचान पत्र /आधार कार्ड
•आपराधिक रिकार्ड ( पुलिस वेरीफिकेशन )
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
अगर पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की बात करें तो बताए गए स्टेट को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आपको खुद से ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता तो आप किसी सहज जन सेवा की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
स्टेप-1: सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट https://portal1.passportindia.gov.in/ पर जाना होगा. इसके होम पेज पर आपको New User Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करे।
स्टेप-2: अब आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी यहां पर मांगे गए सभी डिटेल्स को एक-एक करके ठीक से भरें और कैप्चा कोड डालकर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप-3: इसके पश्चात आप User Login के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर रजिस्ट्रेशन के समय बनाई गई लॉगिन आईडी की मदद से लॉगिन और ‘Apply for Fresh Passport and Re-Issue of Passport’ के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-4: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा वहां मांगी जा रही सभी डिटेल भर दें इसके बाद Pay and Schedule पर क्लिक करें. अब आप अपनी सुविधा के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस जाने के लिए तारीख सिलेक्ट करें. इसके पश्चात आप ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
स्टेप-5: इसके पश्चात आप Print Application Receipt पर क्लिक करके रसीद को डाउनलोड कर ले.
स्टेप 6- इसके बाद जिस डेट में आपका अपॉइंटमेंट होगा आपको अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा।
स्टेप 7- अंत में डॉक्युमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन होने के करीब 15- 20 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पहुंच जाएगा.
FAQ
Q:सामान्य पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है ?
A:10 वर्ष होती
Q:पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
A: www.passportindia.gov.in
Q:ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के क्या लाभ है ?
A: किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचा जा सकता है।
Q:पासपोर्ट की आवश्यकता नागरिक को क्यों होती है ?
A: पासपोर्ट आपके विदेश में भारतीय होने का सबूत होता है।