पासपोर्ट खो गया है, दोबारा कैसे बनवाएं | पासपोर्ट दोबारा बनवाने की प्रक्रिया क्या है?
पासपोर्ट खो जाने पर क्या करें?
अगर आपका पासपोर्ट कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इस स्थिति में आप सबसे पहले जिस एरिया में आपका पासपोर्ट चोरी हुआ है उसी एरिया के पुलिस स्टेशन में जाकर आपको रिपोर्ट लिखवानी होती है जैसे अगर आपका पासपोर्ट दिल्ली के किसी थाना एरिया में पासपोर्ट चोरी हुआ या गुम हुआ तो उसी क्षेत्र के थाना में रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी।
रिपोर्ट लिखवाने के बाद पासपोर्ट मिल जाए तो क्या करें।
अगर मान लीजिए आप ने थाने में रिपोर्ट लिखवा दी कि आपका पासपोर्ट गुम गया या चोरी हो गया और कुछ दिनों बाद आपका पासपोर्ट मिल जाता है घर में या फिर जैसे भी तो इस स्थिति में आप को दोबारा पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई करना पड़ता है क्योंकि आप जैसे ही रिपोर्ट लिखवाते हैं तो वह रिपोर्ट सिर्फ थाने या पुलिस स्टेशन तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि पासपोर्ट ऑफिस में जाती है और आपका पासपोर्ट ब्लैक लिस्ट यानि निरस्त कर दिया जाता है ताकि वह पासपोर्ट अगर कोई व्यक्ति पाए तो उसका कुछ गलत इस्तेमाल ना कर सके इसलिए सोच समझकर ही रिपोर्ट लिखवाए।
अगर कहीं विदेश में पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या करें।
अगर मान लीजिए आपका पासपोर्ट विदेश में चोरी हो जाता है या कहीं गुम हो जाता है तो इस स्थिति में आपको भारतीय दूतावास में इसकी सूचना देनी चाहिए. इसके बाद आपको पासपोर्ट दोबारा बनवाने के लिए आवेदन भी देना होगा। विदेश मामलों के मंत्रालय के अनुसार, दोबारा पासपोर्ट जारी करने में सात दिन तक का समय लग सकता है. अगर पुलिस सत्यापन जरूरी है तो पासपोर्ट जारी होने में 30 दिन तक का समय लग सकता है.
- Driving License कैसे बनवाएं | Learning License कैसे बनवाए
- Bolly4u.org – Bolly4u, Bolly4u cool | Download Hollywood Bollywood Movies
- सेक्स पावर बढ़ाने के घरेलू उपाय
- क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?
दोबारा पासपोर्ट बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की है जरूरत?
अगर आपका पासपोर्ट कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इस स्थिति में दोबारा पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ निम्न कागजों की जरूरत पड़ेगी।
1. आप कोशिश करें कि पासपोर्ट का हमेशा एक फोटोकॉपी बनवा कर रख ले ताकि पासपोर्ट खो जाने पर दोबारा बनवाने में इससे आपको काफी मदद मिलेगी यदि आपके पास पुराने पासपोर्ट की फोटो कॉपी नहीं है तब भी दोबारा पासपोर्ट बन जाएगा।
2 .पासपोर्ट खोने या नष्ट होने का शपथपत्र (एनेक्सर-L)
3. अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC-एनेक्सर-M)/पूर्व सूचना पत्र (एनेक्सर N)
4. पते का मौजूदा प्रमाण पत्र (इनमें से कोई भी नियोक्ता का सर्टिफिकेट,Voter ID कार्ड,आयकर एसेसमेंट ऑर्डर,आधार कार्ड
5. पुलिस रिपोर्ट (FIR)
6. दसवी रिजल्ट(यदि है तो)
7. पुराने पासपोर्ट के पहले और अंतिम पेज (ECR) की फोटो कॉपी
8. पासपोर्ट साइज़ फोटो