Amazing FactGyan

OYO होटल में रुकने वालों के लिए बड़ी खबर, जान लें नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

OYO में रुकने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है अगर आप ट्रैवल और हैं और कहीं जाते वक्त ओयो में रुकना पसंद करते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें क्योंकि इससे आपको काफी बचत होगा।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि oyo  कंपनी द्वारा उनके ग्राहकों के लिए बहुत ही शानदार ऑफर लेकर आई है जिसमें आपको काफी पैसों का बचत होगा।
ओयो विश्व एमएसएमई दिवस के मौके पर एक आकर्षक योजना लेकर आई है। इस योजना में oyo के ग्राहक oyo कमरों को बहुत ही कम पैसों में बुक कर पाएंगे।

कितना फीसदी मिलेगा ऑफर

Oyo द्वारा दिए गए इस ऑफर के अनुसार ग्राहकों को 60% तक की छूट मिल सकती है
दरअसल oyo कंपनी ने यह छोटे कारोबारियों के लिए बनाया है जिसका उपयोग  कुछ सीमित समय के लिए ही कर पाएंगे इसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों को ओयो से जुड़ने का है ताकि वे अपने कम बजट में भी ओयो का इस्तेमाल कर सके और ओयो मैं कमरा बुक कर सकें।

छोटे और मध्यम स्तर के कारोबार‍ियों के लिए छूट 

ओयो कंपनी  ने यह जानकारी दी है कि यह छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए है
विश्व एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दिवस के अवसर पर इसकी घोषणा कंपनी ने की। oyo ने यह बताया की यह ऑफर छोटे और मझोले कारोबारियो के लिए oyo होटल्स में 27 जून से 3 जुलाई 2022 तक रुकने पर 60% की छूट दी जाएगी देशभर में करीब 2,000 ओयो प्रॉपर्टीज में 10,000 से ज्यादा कमरों पर यह छूट दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button