नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Neeraj Chopra Biography
नीरज चोपड़ा एक ऐसा नाम बन गया है जिसे इतिहास याद रखेगा नीरज चोपड़ा ओलंपिक्स 2021 के पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने भारत को 2021 ओलंपिक्स का पहला गोल्ड मेडल दिलाया है इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक्स 2008 में निशानेबाजी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था इस तरह 13 साल के वनवास के बाद भारत को फिर से गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है और अब भारत के पास 2021 का गोल्ड मेडल मिला कर 11 गोल्ड मेडल हो चुके हैं
और यह एगारवा गोल्ड मेडल हमें यूं ही नहीं प्राप्त हुआ बल्कि नीरज चोपड़ा के 12 साल के निस्वार्थ भाव से मेहनत और दृढ़ लक्ष्य का नतीजा है नीरज चोपड़ा ने यह मेडल मात्र 23 साल की उम्र में प्राप्त कर लिया है जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है
नीरज चोपड़ा का घर कहां है
नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा (राज्य) के पानीपत के छोटे से गांव खंडरा में 24 दिसंबर 19 97 को हुआ था उनके पिता का नाम सतीश कुमार और माता का नाम सरोज देवी है नीरज चोपड़ा की दो बहने और कुल पांच भाई बहन है और नीरज चोपड़ा सबसे बड़े हैं
नीरज चोपड़ा का एजुकेशन क्या है
नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूलों में ही की और 12वीं पूरा करने के बाद उन्होंने बीबीए कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है
नीरज चोपड़ा का नेटवर्थ क्या है
नीरज चोपड़ा के पास एक फॉर्चूनर गाड़ी है जिसकी कीमत लगभग 35 लाख है और उनके पास एक हार्लेडेविसन की बाइक है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख है नीरज चोपड़ा भविष्य में कई सारी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बनने वाले हैं और फिलहाल उनको स्पोर्ट्स ड्रिंक्स की फेमस कंपनी गोटारेड के द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है और इस तरह नीरज चोपड़ा की कुल नेटवर्थ लगभग 3 करोड़ से 4 करोड़ के बीच है
नीरज चोपड़ा के कोच कौन हैं
नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन है जोकि जर्मन के दिग्गज एथलीट हैं जिन्होंने 104.80 मीटर का भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था
1986 में एक नया भाला डिजाइन किया गया जिसकी वजह से रिकॉर्ड को फिर से शुरू करना पड़ा था
नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां
- सन 2018 में नीरज चोपड़ा को राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था उन्होंने और भी कई सारी उपलब्धियां प्राप्त की हैं जैसे
- 2012 में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
- 2013 में राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप में रजत पदक
- 2016 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
- 2017 में एशियाई एथलीट्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
- 2018 में एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
- 2021 में ओलंपिक गोल्ड मेडल
- इन्हें सेना में अधिकारी के तौर पर भी नियुक्त किया गया है
नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो कितना है
नीरज का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो टोक्यो ओलंपिक 2021 के भाला फेंक के फाइनल मैच में 87.58 डिस्टेंस का है.
नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड रैंकिंग कितनी है
नीरज चोपड़ा की वर्तमान में विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो की कैटेगरी में चौथे स्थान पर है। जो कि 2021 ओलंपिक के बाद और भी अच्छी होने वाली है
नीरज चोपड़ा Tokyo ओलंपिक 2021
फाइनल मैच जो कि 7 अगस्त शाम 4:30 बजे आयोजित किया गया था. इस मैच में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. और भारत के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इन्होने फाइनल मुकाबले में 6 राउंड में से पहले 2 राउंड में ही 87.58 की सबसे ज्यादा डिस्टेंस का रिकॉर्ड सेट कर दिया था, जिसे अगले 4 राउंड में कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका. और अंत में नीरज की पोजीशन पहले नंबर पर ही बनी रही और वे स्वर्ण पदक अपने नाम कर गए
मेरे द्वारा लिखे गए और भी पोस्ट :-
- सेक्स पॉवर और शक्ति बढ़ाने वाले ड्राई फ्रूट
- दाद खाज खुजली के कारण इलाज सावधानियां |
- बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय |
- जल्दी मोटा होने के उपाय | तुरंत मोटा होने के उपाय 2021
नीरज चोपड़ा कौन है?
नीरज चोपड़ा टोकियो ओलंपिक में जितने वाले भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी है
नीरज चोपड़ा का घर कहां है?
नीरज चोपड़ा का घर हरियाणा (राज्य) के पानीपत के छोटे से गांव खंडरा में है
नीरज चोपड़ा के कोच कौन हैं?
नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन है
नीरज चोपड़ा का एजुकेशन क्या है?
कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है