Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – 9 तरीके
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना बहुत ही आसान है बस आपको सही डायरेक्शन में काम करना होगा कुछ पॉइंट है जिनको अगर आप ध्यान में रखते हुए काम करें तो आपके फॉलोअर्स बड़ी ही आसानी से बढ़ सकते हैं
1- Instagram पर रेगुलर रहें :-
दोस्तों आपको कई सारी वेबसाइट पर कई तरह के टिप्स मिल जाएंगे परंतु यह टिप्स सब का बाप है क्योंकि आपको पता होगा कोई भी काम करने के लिए कंटिन्यूटी बहुत जरूरी होती है और गूगल का एल्गोरिदम भी कुछ इस तरह से ही काम करता है की अगर आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर अपडेट रहते हैं तो इंस्टाग्राम एक टाइम के बाद आपके पोस्ट को वायरल करना शुरू कर देता है अब आपके लिए सबसे जरूरी यह है कि आप Instagram पर रेगुलर रहें और एक्टिव रहें।
आप डेली इंस्टाग्राम पर पोस्ट करे। यदि आप इंस्टाग्राम पर डेली पोस्ट करेंगे तो इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को यह लगेगा कि आप इंस्टाग्राम के लिए एक्टिव यूजर हैं और इंस्टाग्राम आपके पोस्ट को वायरल करेगा जिससे आपके फॉलोवर्स बड़ी ही तेजी से बढ़ेंगे।
यदि आप ज्यादा टाइम तक पोस्ट नहीं करेंगे तो इंस्टाग्राम के लिए आपका अकाउंट एहमियत नहीं रखेगा और आपकी पोस्ट को वायरल नहीं करेगा।
आप इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए एक तय समय चुन ले और उसी टाइम पर पोस्ट करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
2- Make Attractive Profile :-
सबसे पहले अपने अकाउंट पर एक अट्रैक्टिव सी प्रोफाइल फोटो लगाए। इसके लिए फोटो को अच्छे से बनाए अधिकतर लोग Profile Photo देखकर फॉलो करते है।
3- Use Hashtag :-
Hastag एक बहुत ही अच्छा विकल्प है हेस्टैक को लगाने के लिए बहुत सारे app आते हैं या फिर आप ऑनलाइन सर्च करके अपने पोस्ट के अनुसार hastag लगाएं जिससे आपकी पोस्ट अधिक लोगों तक पहुंचेगी और जिन्हें अच्छा लगेगा वह आपको फॉलो करेंगे
4- Facebook से अकाउंट बनायें :-
यदि आप फेसबुक के अकाउंट से अपना इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाते हैं तो इससे होगा कि जो भी फेसबुक पर आपके फ्रेंड होंगे वह आपको इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करने लगेंगे।
5- Trending Topic पर काम करें :-
ट्रेंडिंग टॉपिक अपनी वीडियो या इमेज को वायरल कराने का बहुत ही अच्छा तरीका है जो भी ट्रेंड में चल रहा है उसके अनुसार आप अपने वीडियो या इमेज को जोड़कर अपलोड करें जिससे आपका वीडियो या इमेज को वायरल होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं और एक बार वायरल हो जाने के बाद आपके फॉलोअर्स बड़ी ही तेजी से बढ़ेंगे।
6- Instagram Account का Promotion करें :-
प्रमोशन की बदौलत आप रातों-रात अपने फॉलोअर्स कई गुना बड़ा सकते हैं प्रमोशन दो प्रकार के होते हैं
1- Paid promotion – इसमें आप किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं जिसके पहले से हजारों, लाखों या करोड़ों फॉलोवर है आप उसे कुछ पैसे देकर अपना अकाउंट परमोट करवा सकते हैं
2- Unpaid promotion – इसमें आप अपने फेसबुक पेज या अपने किसी दोस्त की फेसबुक पेज या यूट्यूब अकाउंट पर बिना पैसा दिए अपना अकाउंट परमोड करवा सकते हैं या खुद भी कर सकते हैं अगर आपका कोई फेसबुक पेज है जिस पर हजारों या लाखों लाइक है तो आप वहां से भी अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं
7- किसी Site या App से Followers और Likes न बढ़ाएं :-
किसी भी साइट या ऐप से फॉलोवर बढ़ाने से आपका नुकसान होगा क्योंकि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम बहुत ही
एडवांस हो गया है वह जान जाता की कौन से फॉलोअर्स असली है और कौन से रोबोटिक्स इस तरह के वेबसाइट या ऐप से जो भी फॉलोअर्स हमें मिलते हैं उनका कोई मतलब नहीं होता है क्योंकि वह रियल नहीं होते है वह बस एक कोडिंग होती है और इससे आपका अकाउंट कभी भी डिलीट हो सकता है।
8- Local Location जरूर लिखें :-
आप जब भी पोस्ट करें तो आप Local Location जरूर लिखें। इससे आपके जो भी लोकल के यूजर होंगे जरूर फॉलो करेंगे बहुत कम चांस होता है कि फॉलो ना करें क्योंकि अगर कोई लोकल का व्यक्ति होता है तो उसे यूज़र जरूर फॉलो करता है
9- Instagram पर Reels बनायें :-
टिक टॉक के बंद हो जाने के बाद reel एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है अपनी शॉर्ट वीडियो अपलोड करके फेमस
होने का और पैसा कमाने का क्योंकि जो भी टिक टॉक लवर थे वह आज रील को यूज कर रहे हैं टिक टॉक के भारत में 40 करोड़ यूजर थे और उसके ज्यादातर यूजर आज रील का इस्तेमाल कर रहे हैं आज के समय भारत में instagram reels अन्य किसी भी short video प्लेटफॉर्म से बहुत आगे है। Instagram Reels में बहुत अच्छी संभावना है की आप instagram पर reels बना कर अपने followers बढ़ा सकते हैं।
मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट :-