Gyan
Google Task Mate App Hindi
अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है या फिर ऐसे मोबाइल एप्प की तलाश में है जिनके जरिये आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सके तो आपके लिए एक अच्छी खबर है जी हां गूगल अब एक ऐसा एप्प लेके आया है जिसके जरिये आप घर बैठे पैसा कमा पाएंगे।
गूगल इस एप्प में आपको कुछ टास्क देगा आसानी से काम देगा जिनको आपको पूरा करना होगा। और इसके लिए कंपनी आपको पैसा देगी।
गूगल के इस एप्प से उन लोगो का ही फायदा नहीं होगा जो पार्ट टाइम काम की तलाश में है या फिर जिनका काम कोरोना की वजह से नहीं चल रहा है या जिस का काम छूट गया है बल्कि यह एप्प उन लोगो के लिए भी बड़ा सुनहरा मौका है जो एक्स्ट्रा काम कर के ज्यादा पैसा कमाना चाहते है।
आज मै आप से ऐसी एप्प के बारे में बात करुगा। बताउगा की आप कैसे इस एप्प के जरिये पैसा कमा सकते है और इसके लिए आपको क्या करना होगा ?
गपूल के इस एप्प का नाम है टास्क मेट (Task Mate) . नाम से ही समझ आता है की यूज़र को अलग अलग टास्क दिए जायेगे जिनको पूरा करने पर गूगल यूज़र को पैसे देगा। आसान शब्दों में कहे तो अब आप घर बैठे पैसा कमा सकेंगे। इसके लिए आपको न तो कही जाने की जरुरत होगी न ही किसी ऑफिस की इसके लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं होगी और न ही कोई पैसा देना होगा।
फ़ोन में एक एप्प डाउनलोड करना होगा और ऐसी एप्प पर आपको काम मिलेगा और वही के वही पेमेंट हो जायेगा। इस एप्प में एक नियर बाय नाम का फीचर दिया जायेगा। जिस पर क्लिक करके आप अपने आस पास के एरिया से काम ढूंढ पाएंगे।
गूगल टास्क मेट एप्प कैसे काम करेगा
सबसे पहले आपको गूगल टास्क मेट एप्प खोलना होगा। इसमें दिए गए नियर टास्क पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको दो तरह के टास्क मिलेंगे। एक सिटिंग टास्क और दूसरा फील्ड टास्क।
1- सिटिंग टास्क
सिटिंग टास्क को आप घर बैठे आसानी से पूरा कर सकते है जैसे इंग्लिश में कोई वाक्य दिया जायेगा आपको उसे अपने लोकल भाषा में रिकॉर्ड करना होगा। या फिर कोई वाक्य सुनाया जायेगा जिसे आपको लोकल भाषा में लिखना होगा। साथ ही सिटींग टास्क में आपसे किसी लोकल दुकान की डिटेल भी मांगी जा सकती है जिनको पूरा करना होगा।
2- फील्ड टास्क
फील्ड टास्क में आपको बताई गयी जगह पर जा कर दुकान की फोटो और डिटेल शेयर करनी होगी।
किस टास्क पर आपको कितने पैसे मिलेंगे वो उस पर पहले ही बताया गया होगा। जैसे ही आप टास्क पूरा कर लेंगे वो पैसा आपके खाते में ट्रांफर कर दिया जायेगा। यहाँ पर आप अपनी मरजी से टास्क चुन सकते है और अगर आपको कोई टास्क पसंद नहीं आये तो उसे स्किप भी कर सकते है।
इस एप्प की खास बात ये है की ये इंग्लिश और हिंदी के अलावा दूसरे और भी लोकल भाषा में उपलब्ध है जैसे कनाड़ा, बंगाली, तमिल, मराठी, तेलगु, गुजरती, मलयालम, उर्दू और पंजाबी में।
ये सभी काम गूगल के लिए आप करेंगे उससे गूगल को ये फायदा होगा की गूगल अपने पलेटफोर्म को बढ़ने के लिए उपयोग करेगा।
टास्क मेट एप्प गूगल प्ले स्टोर पर बीटा वर्सन में उपलब्ध है लेकिन आप उसे डाउनलोड तो कर सकते है लेकिन ये इस समय केवल वही लोग इसका उपयोग कर सकते है जब आपके पास इसका रेफरल कोड उपलब्ध हो।
जल्दी ही इसका टेस्ट ख़त्म हो जायेगा और सभी यूज़र के लिए उपलब्ध होगा। और तब आप फ़ोन पर आसानी से उपयोग कर पाएंगे |