HealthAmazing FactGyan

झुमका पहनने से कान हो जाएं जख्मी, तो अपनाएं ये उपाय

वैसे तो हर महिला का शौक होता है झुमके पहनना परंतु अगर आप बड़े-बड़े झुमके पहनने की शौकीन है तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपको पता है बड़े झुमके धीरे-धीरे करके आपके कान में घाव बना देते हैं। परंतु घबराने की बात नहीं है क्योंकि अगर आपके कान जख्मी हो जाए तब भी इसका घरेलू इलाज किया जा सकता है अगर ज्यादा जख्मी हो जाए तब डॉक्टर से दिखाना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिनसे आप अपने कान का घरेलू उपाय कर सकती हैं

एलोवेरा जेल

वैसे तो एलोवेरा कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है परंतु एलोवेरा कान के घाव के हिस्से को भरने के लिए भी किया जा सकता है आप अपने कान में घाव लगे उस हिस्से पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें इससे आपको काफी राहत मिलेगी अगर आपके कान में दर्द है इसमें भी आपको एलोवेरा राहत देगा। अगर आपके काम में लगे गांव में जलन हो रही है तभी एलोवेरा का इस्तेमाल करें इससे आपके कानों को ठंडक मिलेगी

बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय | Hair Fall Problem Treatment in Hindi

हल्दी और सरसों के तेल से घाव को टीक करे

भारी इयररिंग्स पहनने की वजह से अगर आपके कान भी चोटिल हो गए हैं तो उसके लिए हल्दी और सरसों का तेल काफी कारगर साबित हो सकता है आप एक चुटकी हल्दी को आधा चम्मच सरसों के तेल में मिलाकर अपने कान पर लगाए जहां पर चोट लगी है और कुछ देर के लिए छोड़ दें इससे आपको काफी राहत मिलेगी

White Hair Problem Solution: गुड़ में मिलाकर खाएं ये चीज, कुछ ही दिनों में Black हो जाएंगे सफेद बाल

बादाम का तेल

कान में घाव या दरारें पड़ने पर बादाम का तेल काफी लाभदायक साबित हो सकता है। बदाम का तेल इस्तेमाल करने से आपके कान में बनी सूजन कम हो सकता हैं।

1 हफ्ते में गोरा होने के घरेलू उपाय

ओस की बूंदें

जब आपने अपने कान छिदवाए होंगे तब शायद आपको सलाह दी गई होगी कि अपने कान में ओस का इस्तेमाल करें यानी ओस लगाएं ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि सुबह की पड़ी ओस काम में लगे घाव के लिए बहुत ही असरदार होती है।

अपने चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाने के तरीके

बर्फ का करें इस्तेमाल

अगर आपके काम भी जख्मी हो गए है तो आप अपने कानो पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बर्फ से काफी राहत मिलती है अगर आपके कानों में सूजन हो गई है तब भी आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको काफी राहत का अहसास होगा

बालों को सुंदर चमकदार और घना बनाने के 7 घरेलू उपाय

नोट: अगर आपको लगता है कि आपके कान इतने चोटिल हो गए हैं कि इन सभी से नहीं ठीक होंगे तो आप अपने नजदीकी डॉक्टर से दिखा कर इसका इलाज करवा सकती हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button