Earn MoneyGyan

Facebook Se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 9 आसान तरीके

क्या आपको पता है की आप फेसबुक से भी पैसे आसानी से कमा सकते है बहुत से लोगो को ये भी नहीं पता होता है की फेसबुक से पैसे कमाया जाता है आज हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 9 तरीके बताने वाले है |

फेसबुक वॉच प्रोग्राम

इसके लिए आप सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाएं। आप ऐसा पेज बनाएं जिसमे आपको रूचि हो। अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा कि किस टॉपिक पर पेज बनाएं तो आप ऐसे टॉपिक पर पेज बनाएं जिससे आप जुड़े हुए हैं।

Facebook Page
Facebook Page

जैसे अगर आपकी कोई इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है तो आप फ्रिज के बारे में बताएं प्रेस के बारे में बताएं। इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बारे में बताएं क्योंकि आप उस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आप ज्यादा बेहतर जानते होंगे। और आप फेसबुक मोनेटाइज तो करा ही सकते हैं साथ ही आप affliate मार्केटिंग से भी लाखों कमा सकते हैं।

इसी प्रकार अगर आप स्टूडेंट हैं तो स्टडी से रिलेटेड पेज बनाएं राजनीति से जुड़े हैं तो राजनीति से जुड़ा पेज बनाएं या हेल्थ से जुड़े हैं या जिम ट्रेनर है तो हेल्थ से जुड़ा पेज बनाएं। कहने का तात्पर्य बस इतना सा है कि जब आप किसी क्षेत्र से जमीनी स्तर से जुड़े होते हैं तो उस क्षेत्र में आप और लोगों से बेहतर जानते हैं। एक क्राइटेरिया बना ले की मुझे एक हफ्ते में एक, दो या तीन अपनी क्षमता के हिसाब से वीडियो डालना है और कंटिन्यू डालते रहें |

फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन Eligibility

आपको अपने पेज को मोनेटाइज करवाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जैसे

Facebook Page Monetization Eligibility
Facebook Page Monetization Eligibility
  • आपको अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कराने के लिए पेज पर मिनिमम 10000 लाइक होने चाहिए।
  • 10000 लाइक के अलावा आपके 3 मिनट के ऊपर के वीडियो पर पिछले 60 दिनों में 30,000 view भी होना चाहिए और avarage view 1 मिनट का होना चाहिए फिर आपका पेज मोनेटाइज के लिए eligible हो जाता है।

फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन कराने का process क्या है।

एक बार फेसबुक पेज eligible हो जाने के बाद आप निम्न tips को फॉलो करके पेज को मोनेटाइज करा सकते हैं।
आप सबसे पहले facebook creater studio ओपन करें। इसके बाद आप मोनेटाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आपका पेज eligible होगा तो आपको in-stream ads का option मिल जायेगा।
इसके बाद आपको in-stream ad ऑन करना है और आपको बैंक अकाउंट डिटेल देना होगा जिसमें फेसबुक पैसा भेजेगा उसके बाद आप जितने भी वीडियो डालेंगे या पहले डाल चुके हैं उन सब पर ऐड ऑन हो जाएगा और आप पैसा कमा पाएंगे।
नोट: जब वीडियो डाले तो कोशिश करें की वीडियो का साइज 3 मिनट या 3 मिनट से अधिक का हो।

Facebook instant articles से पैसा कैसे कमाए।

Facebook instant articles
Facebook instant articles

इसके लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिस पर 1000 लाइक हो और एक ब्लॉग वेबसाइट होना चाहिए।
इसमें बेसिकली आपको अपने आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करना होता है और अगर ऑडियंस क्लिक करती है तो वह वेब ब्राउज़र में न खुलकर सीधा फेसबुक ऐप में खुलेगा और आपको फेसबुक ऐड से पैसा बनेगा।
नोट : सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर instant articles approvel लेना पड़ता है।

Facebook affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए।

Facebook affiliate marketing
Facebook affiliate marketing

फेसबुक एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। पैसा कमाने का इसमें आप लाखों करोड़ों कमा सकते हैं। यह आपके पेज के ऊपर और पेज value के ऊपर डिपेंड करता है जैसे अगर आपका कोई टेक्निकल पेज है तो आप उस पर टेक्निकल से जुड़ी हुई चीजों जैसे मोबाइल ईयर फोन इत्यादि का लिंक डाल कर पैसे बना सकते हैं। आजकल ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट , स्नैपडील और भी बहुत सारी कंपनियां हैं जिन पर आप अपना एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं।

Facebook promotion से पैसा कैसे कमाए

अगर आपका कोई फेसबुक पेज है और उस पर लाखों में फॉलोअर हैं तो आप किसी के वेबसाइट या किसी के पेज को प्रमोट करके उसे मनचाहा पैसा चार्ज कर सकते हैं। या अगर आपका खुद का वेबसाइट है तो आप उस पर अपना लिंक डाल कर अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

PPC network से पैसा कैसे कमाए।

Ppc (pey per click) यह बेसिकली वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का advertising  मॉडल है ऐसे बहुत से नेटवर्क हैं (जैसे Revcontent,viral 9)
जिनमें आप साइन अप करके अपने ग्रुप पेज या फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते हैं जिससे पर क्लिक पर आपको कुछ हिस्सा मिलेगा और कुछ हिस्सा कंपनी लेती है।

PPD program से पैसा कैसे कमाए।

Ppd यानी pey per download इसमें बेसिकली आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या ऐप को डाउनलोड करवाना होता है जितना ज्यादा डाउनलोड होगा उतना ज्यादा कमीशन मिलता है।

फेसबुक पेज को बेचकर पैसा कमाए।

आप अपने फेसबुक पेज को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं आपके पेज पर जितना ज्यादा फॉलोअर होंगे आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक पेज लाखों में बिकते हैं।

हमारे द्वारा लिखे गए और भी पोस्ट :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button