GyanEarn Money

फेसबुक एड्स कैसे लगाए?

फेसबुक एड्स क्या है?

फेसबुक ऐड अर्थात प्रचार करने वाली जगह आप सीधी भाषा में समझ सकते हैं कि अगर आपकी कोई छोटी सी दुकान या शॉप है और आपको उसका प्रचार करवाना है तो आप कैसे करेंगे आप कोशिश करेंगे कि अपनी दुकान का ऐसी जगह बोर्ड लगाया जाए जहां ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठा होते हो जैसे आपके शहर का चौराहा या आपके 20 या 30 किलोमीटर के रेंज का वह सभी चौराहा जहां लोग इकट्ठे होते हो ठीक यही काम फेसबुक ऐड करता है एक बड़े और विशालकाय आकार में इसके आकार का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक के मुताबिक फेसबुक पर हर महीने 200 करोड़ एक्टिव यूजर्स आते हैं

फेसबुक एड्स के फायदे

फेसबुक के अनेकों फायदे हैं जैसे

Facebook Se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 9 आसान तरीके

  • अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप फेसबुक एड्स से अपने बिजनेस के लिए आसानी से क्लाइंट ला सकते हैं
  • अगर आपका कोई वेबसाइट है तो आप उस पर आसानी से ट्रैफिक ला सकते हैं
  • Youtube वीडियो पर Viewभी बढ़ा सकते हैं
  • Lead generate कर सकते हैं
  • Data fill कर सकते हैं
  • अपने ऑनलाइन स्टोर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं
  • फेसबुक पर लाइक बढ़ाना सकते हैं
  • फेसबुक ऐड का एक फायदा यह भी है कि आप इसे किसी भी बजट में रन करा सकते हैं जितना ज्यादा बजट होगा उतना ही ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी
  • फेसबुक ऐड का सबसे अच्छा फायदा या है कि यह टारगेटेड ऑडियंस ला सकती है जैसे अगर आप चाहते हैं कि आपका ऐड 18 से 30 साल के बीच की महिलाएं ही देखें तो आप ऐसी सेटिंग कर सकते हैं और आप एरिया भी सेलेक्ट कर सकते हैं जिससे काफी टारगेटेड ऑडियंस मिलती है आप अपने बिजनेस या वेबसाइट से रिलेटेड लोगों को टारगेट कर सकते हैं
  • आप अपनी फेसबुक ऐड के रिजल्ट को एनालाइज कर सकते हैं जिससे फ्यूचर में आप ऐड को और अच्छी तरह से रन करा पाए
  • Telegram से पैसा कैसे कमाए (1 लाख महीना)| Telegram से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

फेसबुक ऐड कैसे क्रिएट करें

फेसबुक एड्स क्रिएट करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें

  • आप अपने facebook page पर जाएं
  • इसके बाद आप ads create पर जाएं
  • इसके बाद आप ads manage इस पर जाएं
  • इसके बाद ads compaign पूछेगा

ada compain को create करने के मुख्यता 4 major phase होते हैं

एक अच्छा फेसबुक ऐड कैसे लगाएं

एक अच्छा फेसबुक ऐड अच्छा तभी कहलाएगा जब ऐड पर ऑडियंस क्लिक करें आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपकी कोई मिठाई की दुकान है आपने खूब पैसा लगाकर प्रचार करवाया होडिंग लगवाई परंतु आपके दुकान में कोई कुछ खरीदने नहीं आया मतलब कहीं तो गड़बड़ है या तो प्रचार ठीक से नहीं हुआ या आपका माल अच्छा नहीं है जिसे सुधारना चाहिए
आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर एक अच्छा ऐड लगा सकते हैं
(१) सबसे पहले आप एक अच्छा सा ऐड बैनर या वीडियो तैयार करिए अगर नहीं आता तो किसी क्रिएटर से संपर्क करके तैयार कराइए क्योंकि आपने वह कहावत तो सुनी होगी जिसका दिखता है उसी का बिकता है एक अच्छे बैनर या वीडियो से आपका कन्वर्जन रेट बहुत ज्यादा हो जाता है
(२) टारगेटेड ऑडियंस को चुने जैसे अगर आपकी कोई ब्यूटी शॉप है तो आप लड़कियों को टारगेट करें कि उन तक ही ऐड पहुंचे या अगर आपका कोई लव शायरी का वेबसाइट है तो आप पर ट्रैफिक लाने के लिए 15 से 30 साल के लड़के लड़कियों को टारगेट करें इस तरह आप अपने अनुसार जैसी आपकी जरूरत हो टारगेट ऑडियंस को टारगेट करते हैं तो आपका कन्वर्जन रेट बहुत ज्यादा हो जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button