Amazing FactGyan

क्या आप जानते हैं मोबाइल नंबर हमेशा 6,7,8,9 से ही शुरू क्यों होते हैं

मोबाइल नंबर किस नंबर से स्टार्ट होगा यह Decide करती है TRAI (telecom regulatory
authority of India)


इसके पास पावर है की मोबाइल और कम्युनिकेशन से जुड़े किसी भी तरह के डिसीजन ले सकती है
तो चलिए जानते हैं एक-एक करके

Why mobile number start with 6789 

क्यों मोबाइल नंबर 0 जीरो से स्टार्ट नहीं होता

यदि आपने कभी STD कॉल किया होगा तो आपको याद होगा की नंबर से पहले जीरो, 0 लगाना पड़ता था   इसलिए मोबाइल नंबर 0 से स्टार्ट नहीं होता क्योंकि यह एक STD नंबर होता है

क्यों मोबाइल नंबर 1 से स्टार्ट नहीं होता

शायद यह बात आपको पता होगी की 1 नंबर का स्टार्ट सरकारी नंबर में यूज होता है जैसे पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी संस्थाएं इसका इस्तेमाल करती है तो इसीलिए 1 नंबर का स्टार्टिंग मोबाइल नंबर आम नागरिकों को नहीं दिया जाता क्योंकि यह सरकारी नंबर में यूज होता है

क्यों मोबाइल नंबर 2,3,4,5 से स्टार्ट नहीं होता

आपको बता दें की 2 ,3 ,4 ,5 से मोबाइल नंबर स्टार्ट होता है परंतु यह एक लैंडलाइन नंबर होता है तो इसीलिए मोबाइल नंबर हमेशा 6,7, 8,9 से स्टार्ट होता है

क्या आपको भी लगता है कि मोबाइल 1 दिन खत्म हो जाएगा

मेरे मन में भी यह ख्याल आता है कि आबादी इतनी ज्यादा बढ़ रही है और टेलीकॉम कंपनियों को हमेशा एक नया नंबर चाहिए होता है तो क्या 1 दिन ऐसा आएगा कि मोबाइल नंबर ही खत्म हो जाएगा परंतु ऐसा नहीं है क्योंकि अगर आपने फैक्टोरियल पड़ा है तो आप इसे अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि इतना ज्यादा कंबीनेशन बनेगा कि शायद पूरी दुनिया की भी आबादी कभी उतनी नहीं हो सकती

हमारे द्वारा लिखे गए पोस्ट :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button