Dedh lakh ka dulha reviews in Hindi
Dedh lakh ka dulha reviews in Hindi
कॉमेडी फिल्म डेढ़ लाख का दूल्हा बड़े पैमाने पर देशभर में रिलीज होने वाला है पूरे भारतवर्ष में यह फिल्म 30 दिसंबर को 352 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है
डेढ़ लाख का दूल्हे का रिव्यु काफी अच्छा आ रहा है लोग इस पिक्चर को काफी बेहतरीन बता रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर देखना होगा कि इसका कलेक्शन कैसा होगा
डेढ़ लाख का दूल्हे का फर्स्ट लुक आया सामने
इस फिल्म को द रेड बल्ब स्टूडियोज’ में बड़े ही शानदार तरीके से पोस्टर लांच किया गया आपको बता दें कि इस खास मौके पर फिल्म के सभी कलाकार और मेकर्स मौजूद रहे
आज की डेट में जब किसी के घर कोई बेटी जन्म लेती है तो उसका पिता उसके जन्म से ही उसके परवरिश और उसकी शादी को लेकर चिंतित हो जाता है और एक पिता के लिए अपनी बेटी को एक अच्छा जीवन साथी ढूंढना बहुत बड़ी बात होती है परंतु आज की डेट में दूल्हा जितना ज्यादा कमाता है उसका उतना ज्यादा डिमांड होता है इसी से जुड़ी बनी फिल्म डेढ़ लाख का दूल्हा ड्रामा और कॉमेडी पर बनाई गई है देखना होगा कि पर्दे पर लोग इसे कितना पसंद करते हैं
फिल्म निर्माता जया छेड़ा ने कहा कि ‘मैं हमेशा से ही अच्छी और साफ-सुथरी फिल्म बनाना चाहती थी. मुझे फिल्म के निर्देशक अभय प्रताप सिंह द्वारा लिखा कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया, चूंकि इस फिल्म का विषय बहुत ही मजेदार और इंट्रस्टिंग है, तो मुझे लगा कि क्यों न एक निर्माता के तौर पर इसी फिल्म से शुरुआत की जाए. मेरा मानना है कि फिल्म का मकसद ही लोगों का मनोरंजन करना होता है और ‘डेढ लाख का दूल्हा’ भी पूरी तरह से मनोरंजक है.’
Star Cast
डेढ़ लाख का दूल्हा (Dedh Lakh Ka Dulha) फिल्म स्टार कास्ट की बात करें तो ध्रुव छेड़ को बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिला है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जो एक मनोरंजन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है उन्होंने बताया कि फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों ने बहुत ही मेहनत और लगन से काम किया है
Trailer
फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है जिसे देखकर यह लगता है कि एक इंसान जो डेढ़ लाख कमाता है सभी उसे अपना दामाद बनाना चाहते हैं ट्रेलर को देखकर यही लगता है कि सभी लोग डेढ़ लाख के पीछे पड़े हैं शायद इसीलिए इसका नाम डेढ़ लाख का दूल्हा रखा गया है।
Story
फिल्म की कहानी में कॉमेडी के साथ रोमांस और इमोशन भी दिखाई दे रहा है। फिल्मी कहानी की बात करें तो एक लड़का जो कुछ भी नहीं कमाता अपने पिता से झूठ बोल देता है कि वह डेढ़ लाख रुपया महीना कमाता है और यह बात चारों तरफ फैल जाती है और सभी उसे दामाद बनाना चाहते हैं और वह लड़का इस झूठ को लेकर बहुत सी परेशानियों का सामना है और इसी पर बनी फिल्म काफी कॉमेडी और इमोशनल होने वाली है
Dedh lakh ka dulha relige date
डेढ़ लाख का दूल्हा 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी
डेढ़ लाख का दूल्हा Twitter Review
अब तक इसका ट्विटर पर भी काफी अच्छा रिव्यु रहा है लोग इसे पारिवारिक मूवी बता रहे हैं यह देखना काफी रोमांचित होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाएगी