Health
दाद खाज खुजली के कारण इलाज सावधानियां | Daad khaaj khujli home treatment hindi
दाद खाज खुजली कई प्रकार के होते हैं
- दाने वाली खुजली
- बिना दाने वाली खुजली
अलग-अलग अंगों पर अलग-अलग प्रकार के होे सकते हैं
उंगलियों के बीच मे, पैरों पर, पीठ पर, दाढ़ी के पास, छाती पर, गले के पास,जांघों पर, प्रजनन अंगों पर दाद का बाहरी किनारा फैलकर लाल हो जाता है और यह फैलकर फफोला बना लेता है यह ज्यादातर जननांगो के बीच होता है और भी कई प्रकार के होते हैं
दाद खुजली होने के कारण
- दाद खाज खुजली के होनेे का सबसे बड़ा कारण सफाई मे कमी होता है जैसे
- नहा कर अंडर वियर में साबुन नहीं लगाना
- ज्यादा दिन तक बीना नहाऐे रहना
- किसी खाज खुजली वाले इंसान का सामान इस्तमाल करना जैसे तोलिया, कपड़े, साबुन आदी
- गंदे कपड़े पहनना या गीले कपड़े पहनना
- किसी चीज से एलर्जी या फिर किसी प्रकार की दवा खाने से साइड इफेक्ट
- किसी कीड़े का कांट लेना और भी बहुत सारे कारण होते हैं
- बहुत ज्यादा मसालेदार भोजन करना या मॉस मछली का ज्यादा सेवन करना
सावधानियां
- किसी वेबसाइट पर पढ़कर खुद डॉक्टर ना बने क्योंकि आप जानते हैं कि खुजली कई प्रकार की होती है और आपकी खुजली किस प्रकार की है और कितने दिनों से है और कहां पर है इसपर निर्भर करता है और यह सब जाने बिना कोई आप का इलाज कैसे कर सकता है तो किसी के बहकावे में ना आएं |
- बेकिंग सोडा, सेब का रस, लहसुन का पेस्ट, लगाकर अपनी स्किन को खराब ना करें बल्कि किसी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही कुछ लगाए
- अगर आप लगाना चाहते ही हैं तो कुछ ऐसा लगाए जिसके लगाने से नुकसान ना हो जैसे
- आप एलोवेरा का जेल लगा सकते हैं
- आप नीम के पत्तों को पानी में उबालकर नहा सकते हैं या फीर आप नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर खुजली के स्थान पर लगा सकते हैं ऐसा आप तुलसी के पत्तों के साथ भी कर सकते है इन सब चीजों का फायदा हो या ना हो मगर नुकसान होने का डर नहीं होता है
- जहां खुजली हो रही हो वहां खुजलाने की बजाएं वहां पर भींगा कपड़ा या बर्फ लगा ले
सही इलाज
दाद खाज खुजली का ठीक तरीके से इलाज कराना हो तो आप होमियोपैथी डॉक्टर से करा सकते हैं क्योंकि कई जानकारो का मानना है कि होमियोपैथी दाद खाज खुजली के लिए अंग्रेजी दवाओं से बेहतर होता है
बार-बार क्यों हो जाती है खुजली
- आपको जब खुजली होती है तो आप इसका इलाज कराते हैं पर परेशानी यह है कि यह ठीक होने के कुछ दिनों बाद फिर हो जाती है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आप जब कुछ दिन दवा खाते हैं और यह ठीक हो जाती है तो आप दवाई खाना छोड़ देते हैं पर ऐसा नहीं करना चाहिए ठीक होने के बाद भी जितने दिनों का कोर्स हो उसे पूरा कर लेना चाहिए
- अगर आपको दाद खुजली बार बार हो जाती है तो आप साफ सफाई से बिल्कुल भी समझौता ना करें नियमित रूप से बॉडी लोशन का उपयोग करें ताकि आपकी बॉडी मैं नमी बनी रहे
- तनाव में रहना भी खुजली का कारण माना जाता है यह बात आपको उचित ना लगे कई जानकारो ने यह परमाण दिया है कि तनाव भी खुजली के बार बार होने का कारण होता है इसलिए हो सके तो तनाव से बचने का प्रयास करें
मेरे द्वारा लिखी गई पोस्ट :-
बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय | Hair Fall Problem Treatment in Hindi
जल्दी मोटा होने के उपाय | तुरंत मोटा होने के उपाय 2021
Burning Urination:पेशाब में जलन के घरेलू उपाय
सेक्स पावर बढ़ाने के घरेलू उपाय | Sex power badhane wale food