रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी | Subsidy started on LPG cylinder again
Gas Subsidy– Subsidy started on LPG cylinder again
एलपीजी के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है जिन भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी ना मिलने की शिकायत थी अब नहीं रहेगी क्योंकि अब दुबारा सब्सिडी लागू होने पर जिन भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिल रही थी। उनकी सब्सिडी मिलनी शुरू हो गई है। क्योंकि ऐसा देखा गया था कि बहुत सारे ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिल रही थी या उनके खाते में लेट से आ रही थी
सब्सिडी को लेकर असमंजस
आजकल लोगों के खाते में सब्सिडी की धनराशि 79.26 रुपए आ रही है और इसकी भी कोई गारंटी नहीं है कि आएगी या नहीं आएगी और आएगी तो इतनी ही आएगी क्योंकि कई लोगों के खाते में ऐसा देखा जा रहा है कि तरह तरह की सब्सिडी आ रही है जैसे कि कई लोगों के खाते में158.52 रुपए की सब्सिडी आ रही है तो कई लोगों के खाते में 237.78 रुपए की सब्सिडी आ रही है इसीलिए लोग कंफ्यूज हैं कि उनकी सब्सिडी कितनी आएगी या क्यों इस तरह से आ रही है। इस पर सरकार की तरफ से किसी प्रकार की भी टिप्पणी नहीं की गई है
घर बैठें चेक करें अपडेट
आजकल इंटरनेट का जमाना है जिससे कि आप आसानी से घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि आप की सब्सिडी आपके खाते में आ रही है या नहीं इसके लिए आपको कुछ स्टेप काम करना होगा और आपको पता चल जाएगा कि आपकी सब्सिडी मिल रही है कि नहीं।
- MP4 moviez — Bollywood MP4 movies download free
- SkymoviesHD 2021 – Full HD Hindi Movies Download Free
- Telegram से पैसा कैसे कमाए (1 लाख महीना)| Telegram से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
- सेक्स पॉवर और शक्ति बढ़ाने वाले ड्राई फ्रूट
- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये – 9 तरीके
ऐसे चेक करें खाते में सब्सिडी
- सबसे पहले www.mylpg.in गूगल में सर्च करें
- इस ब्लॉग में जाने पर आपको स्क्रीन के दाएं तरफ गैस कंपनियों की फोटो नजर आएगी जिस पर आप को क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जो गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
- अब ऊपर दाईं तरफ sign in और न्यू यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अगर आपकी यहां पर पहले से आईडी बनी हुई है तो आपको साइन इन करने की जरूरत नहीं है बल्कि लॉगिन करें। अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर क्लिक कर वेबसाइट पर लॉगइन करें.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें दाएं तरफ सिलेंडर बुकिंग का ऑप्शन दीया रहेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- यहां पर आप यह देख सकते हैं कि आपको कितनी सब्सिडी मिली है और कब मिली है या कितने महीनों की सब्सिडी मिली है।
- इसके साथ आपको एक ऐसा ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी नहीं मिला है तो आप फीडबैक के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं कि आपको सब्सिडी का पैसा अभी तक नहीं मिला
• इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
क्यों रुक जाती है सब्सिडी
सब्सिडी सबको नहीं दी जा सकती इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं जैसे कि जिन की भी सैलरी सालाना 10लाख से अधिक है उनको सब्सिडी नहीं दी जाती या नहीं मिलती या फिर अगर आपका आधार लिंक नहीं है तो आपको सब्सिडी लेट से मिलेगी या नहीं मिलेगी इसके लिए आप चेक करें कि आपका आधार लिंक है कि नहीं है