Amazing FactGyan

BRA के कप में क्यों बनी होती है लाइन? जानकर हो जाएंगे हैरान

लाइनिंग ब्रा क्या होती है?

क्या आपने कभी सोचा है कि ब्रा में लाइन क्यों बनी होती है इसके पीछे कारण होता है यह लाइन वैसे ही नहीं है आइए हम इसके बारे में जानते हैं कि यह लाइन क्यों होती है

ब्रा महिलाओं के लिए एक आवश्यक कपड़ा है परंतु बहुत सी महिलाओं को ब्रा के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। उनको यह भी पता नही होता कि ब्रा में लाइन क्यों बनी है या फिर बहुत सी महिलाएं गलत साइज का ब्रा पहनती हैं। ब्रा मार्केट में कई तरह की आती हैं जैसे लाइनिंग, अंडरलाइनिंग, वायर्ड, सीमलेस, पैडेड, कॉटन आदि इनमें से आपको यह  देखना होता है कि आपको कौन सा ब्रा पसंद है और आपके लिए कौनसा साइज पर्फेक्ट है।

आपने यह ध्यान दिया होगा कि ब्रा खरीदते समय कुछ ब्रा के बीच में लाइन बनी होती है और कुछ में नही बनी होती है यह सिर्फ डिजाइन नहीं होता है बल्कि यह ब्रेस्ट शेप और कंफर्ट से जुड़ा है। आपका ब्रेस्ट कैसा दिखेगा यह आपके ब्रा पर निर्भर करता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप लाइनिंग वाली ब्रा पहनती हैं या बिना लाइनिंग वाली। तो चलिए जानते हैं कि बिना लाइनिंग वाली ब्रा का क्या मतलब होता है और लाइनिंग वाली ब्रा का क्या मतलब

लाइनिंग ब्रा क्या होती है?

अगर आप ऐसी ब्रा इस्तेमाल करती हैं जिसकी कप में लाइनिंग बनी हुई है इसका मतलब यह है कि इसमें उस जगह पे एक्स्ट्रा कपड़ा लगाया गया है। ये एक्स्ट्रा कवरेज देता है और अगर आपको यह चिंता होती है कि इससे आपके निप्पल्स दिखेंगे तो ये समस्या नहीं आएगी। कॉटन वाली ब्रा में कंपनियां अधिकतर ऐसी लाइनिंग का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि उन्हें वहां पर एक्स्ट्रा कपड़ा लगाना होता है। यह लाइन असल में सिलाई का निशान होता है जो एक्स्ट्रा कपड़ा लगाने के पश्चात सिलाई करने पर आ जाता है
कॉटन के कपड़ों में डबल लेयर इसलिए लगाया जाता है क्योंकि कॉटन के कपड़े ट्रांसपेरेंट होते हैं और डबल लेयर ना लगाया जाए तो निप्पल दिखने लगेंगे इसलिए उनमें डबल लेयर लगाना पड़ता है
पार्शियल लाइन्ड ब्रा भी होती हैं जिनमें ब्रेस्ट कप के बीच में सिलाई की जाती है। इसका मतलब यह है कि आधे कप में एक्स्ट्रा कपड़ा लगा हुआ होता है और आधे में नहीं। अधिकतर टी-शर्ट ब्रा और पुशअप वाली ब्रा  में ही लाइन वाली ब्रा का इस्तेमाल होता है।

अनलाइन्ड ब्रा क्या है?

अनलाइन्ड वाली ब्रा में लाइन नहीं बनी होती है क्योंकि इसमें बीच में कपड़ा रखकर नहीं सिला जाता इस तरह के ब्रा में ज्यादातर पूरे कप में डबल लेयर प्रोडक्शन होता है या फिर होता ही नहीं है
यह अनलाइन्ड ब्रा आपके ब्रेस्ट को नेचुरल शेप देती है और इसे आप डेली इस्तेमाल के लिए आसानी से यूज कर सकती हैं। इस तरह की ब्रा की एक खास बात यह  है कि यह बहुत हल्की होती है।और एयरी होती हैं। कई ब्रा में तो सेमी ट्रांसपेरेंट कप भी दिए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button