GyanAmazing FactHealth

Body Mole Meaning:गुडलक और बैडलक दोनों बताता है तिल का निशान, जानें इससे जुड़े सारे राज

अगर आपके शरीर पर कहीं तिल है तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह तिल बस खूबसूरती को ही नहीं दर्शाता बल्कि इसके तमाम तरह के मतलब होते हैं
यह तिल आपके गुण, स्वभाव और सौभाग्य आदि को भी दर्शाते हैं. चलिए जानते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र में किस जगह पर तिल का क्या मतलब होता है।

सामुद्रिक शास्त्र की मदद से किसी भी व्यक्ति के राज और गुड़ को आसानी से जाना जा सकता है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हर इंसान के शरीर पर कोई ना कोई चिन्ह या तिल होता है जो उसकी न सिर्फ पहचान को बताता है बल्कि उसके गुण-दोष, दुर्भाग्य-सौभाग्य आदि के बारे में भी संकेत देता है.

चेहरे पर सफेद बालों का 5 आसान इलाज

शरीर या चेहरे पर बना छोटा और बड़ा काला तिल हर उस व्यक्ति की उस अनकही कहानी को बया करता है जिससे आप उसके छुपे हुए राज को आसानी से जान सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति के शरीर के विभिन्न अंगों में जैसे नाक, कान, आंख आदि पर बना तील बना है तो क्या संदेश देता है और किस जगह का तिल शुभ फल देता है और किस जगह का तिल अशुभ फल देता है आइए इसे विस्तार से जानते हैं

कहा के तिल अच्छे संकेत देते है

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर में कुछेक स्थानों पर बने हुए तिल इंसान के सुख और सौभाग्य को बढ़ाने वाले होते हैं। चलिए जानते हैं किस स्थान पर तिल होना इंसान के लिए अच्छा होता है।

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय

नाक पर तिल होने का मतलब

जिन लोगों के नाक पर तिल होता है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे इंसान ज्यादातर भाग्यशाली होते हैं उन्हें अपने जीवन में सभी प्रकार की सुख सुविधाएं बड़ी ही आसानी से मिल जाती हैं और वे अपने जीवन काल में खूब तरक्की करते हैं

भौं के बीच में तिल होने का मतलब

जिन लोगों के दोनों भौं के बीच में तिल होता है सामुदिक्र शास्त्र के अनुसार वो लोग अक्सर किस्मत के बहुत ही धनी होते हैं ऐसे लोगों का अक्सर वैवाहिक जीवन बहुत ही सुखी होता है। ऐसे लोगों को पैसे की कभी कमी नहीं होती उनका घर हमेशा धनधान्य से भरा रहता है

झुमका पहनने से कान हो जाएं जख्मी, तो अपनाएं ये उपाय

होंठ पर तिल होने का मतलब

जिन लोगों के होंठ के दाई ओर ऊपरी हिस्से में तिल होता है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार उनको अपने जीवन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है उन्हें जीवन से जुड़ी तमाम तरह की सुख सुविधाएं बहुत आसानी से मिल जाती हैं और वे सुखी जीवन व्यतीत कर पाते हैं ऐसे लोगों को हमेशा मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।

कहां पर तिल अनलकी माने जाते हैं

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर में बहुत से ऐसे स्थान है जहां पर तिल होना अनलकी माना जाता है तो चलिए जानते हैं कि कहां पर तिल होना आपके लिए अनलकी हो सकता है

कंधे और गर्दन के बीच तिल का मतलब

जिन लोगों के कंधे और गर्दन के बीच तिल होता है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार उसे अच्छा नहीं माना जाता बल्कि उसे बैडलक की तरह माना जाता है ऐसे लोग हमेशा किसी ना किसी समस्या में फंसे ही रहते है।

वजन बढ़ाने के लिए अश्वगंधा कैसे खाएं

बाएं गाल पर तिल का मतलब

जिन लोगों के बाएं गाल पर तिल होता है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार वे लोग अक्सर अनलकी होते हैं उन्हें ज्यादातर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है

बाएं होठ पर तिल का मतलब

जिन लोगों के बाएं होंठ पर तिल होते हैं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग हमेशा आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं बाय होंठ पर तिल होना अनलकी माना जाता है

Weight Gain: भरपूर डाइट लेने के बाद भी नहीं बढ़ रहा वजन/क्या है कारण

औरत की ठुड्डी पर तिल का मतलब

जिन महिलाओं की ठुड्डी पर तिल होता है सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इसे बैडलक माना जाता है ज्यादातर ऐसी महिलाओं का पारिवारिक जीवन में अनबन बना रहता है और उनका अपने जीवन साथी से बहुत कम तालमेल बनता है

सेक्स पावर बढ़ाने के घरेलू उपाय | Sex power badhane wale food

नोट : यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button