Best hollywood movie in hindi
दोस्तों आज हम आपको 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हे आपको अपने आप जीवन में एक बार जरूर देखना चाहिए वैसे तो अलग-अलग लोगों के अलग-अलग पसंद होते हैं जैसे कोई हिस्टोरिकल मूवी देखता है तो कोई लॉजिकल मूवी देखता है कोई एक्शन मूवी पसंद करता है तो कोई भूतों वाली मूवी पसंद करता है परंतु हम आपके लिए 10 ऐसी चुनिंदा मूवी लेकर आए हैं। आपकी चाहे किसी भी प्रकार की पसंद हो परंतु मेरा यह मानना है कि आप इस मूवी को जरूर पसंद करेंगे क्योंकि इन सभी मूवी को जितने भी लोगों ने देखा है सभी ने पसंद किया है तो आइए एक नजर डालते हैं इन मूवी के नाम के बारे में।
1 . The Dark knight,The Dark knight Rises
दोस्तों अगर आपने द डार्क नाइट और द डार्क नाइट राइजेज नहीं देखी तो आपने हॉलीवुड मूवी का कुछ नहीं देखा अगर आप हॉलीवुड मूवी को पसंद करते हैं तो इस दोनों मूवी को एक बार जरूर देखें। क्योंकि यह एक ऐसी मूवी है जिसमें जोकर और बैटमैन की एक अलग ही पहचान दी।अपने जोकर और बैटमैन का नाम कभी ना कभी जरूर सुना होगा इन दोनों मूवी के बाद ही जोकर और बैटमैन की चर्चा खूब हुई थी। आपको बता दें कि द डार्क नाइट को 9 स्टार मिले हैं वही द डार्क नाइट राइजेज को 8.4 स्टार मिले हैं
2 . London Has Fallen
दोस्तों अगर आप एक्शन वाली मूवी को पसंद करते हैं तो इस मूवी को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए यह मूवी रोमांच से भरी हुई है इस मूवी का रिकॉर्ड रहा है इस मूवी ने अपने दर्शकों को कभी निराश नहीं किया इस मूवी को जिन लोगों ने भी देखा उन्होंने इसकी तारीफ ही की क्योंकि इस मूवी में एक्शन के साथ-साथ बहुत अच्छी कहानी भी है जो आपको इसे देखने के बाद ही पता चलेगा तो आप इस मूवी को एक बार जरूर देखें।
3 . Inception
आपको बता दें कि इनसेप्शन एक ऐसी मूवी है जिसे देखकर अच्छे अच्छों के सर चकरा गए।यह बहुत ही अलग तरह की मूवी बनाई गई है इस मूवी को अगर आप ध्यान से नहीं देखेंगे तो आपको समझ में ही नहीं आएगा इसकी कहानी क्या है परंतु यह मूवी बहुत ही शानदार और जबरदस्त है क्योंकि इस मूवी में एक अलग तरह की दुनिया की बारे में बताया गया है जैसे कि हम सोते हैं तो जब हम सपने देखते हैं तो हमें वह हकीकत लगते हैं ठीक वैसे ही क्या पता हमारी यह भी जिंदगी सपना हो और हमारी असल दुनिया कुछ और हो इसीसे रिलेटेड इस मूवी को बनाया गया है जो बहुत ही अच्छी मूवी है जिसे एक बार आपको जरूर देखना चाहिए।
इस मूवी को 8.8 के वेटिंग मिली है।
4 . 300
अगर आपको हिस्टोरिकल मूवी अच्छी लगती है तो आपको एक बार 300 जरूर देखना चाहिए मेरी आपको गारंटी है कि यह मूवी आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह मूवी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि 300 सैनिकों ने मिलकर लाखों सैनिकों का कैसे सामना किया था यह मूवी इतनी रोमांचित है कि इसे आप एक बार देखने के बाद यह नहीं कहेंगे कि यह मूवी आपको अच्छी नहीं लगी क्योंकि यह मूवी बहुत ही शानदार है। इस मूवी को 7.6 रेटिंग मिली है 10 में से
5 . Looper
दोस्तों अगर आप को ऐसी मूवी अच्छी लगती है जिसमें दिमाग लगाना पड़ता है तो आपको लूपर मूवी को एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि यह मूवी ऐसी मूवी है जिसमें आप बिना दिमाग लगाएं आपको समझ में नहीं आएगा कि इसकी कहानी क्या है। या अभी मूवी इनसेप्शन जैसी है कि अगर आपका ध्यान इधर-उधर हुआ कि इसकी कहानी ही नहीं समझ में आएगी कि इसकी कहानी क्या थी और इसकी कहानी बहुत अच्छी है तो इसलिए इस मूवी को एक बार जरूर देखें।
6 . The Expendables 1 ,2, or 3
दोस्तों यह तीनों मूवी ऐसी मूवी है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए इन तीनों मूवी में ,मैं ऐसा कोई नाम नहीं ले सकता जो अच्छी ना हो क्योंकि फर्स्ट पार्ट, सेकंड पार्ट और थर्ड पार्ट तीनों ही एक से बढ़कर एक एक्शन मूवी है और कहानी का तो पूछिए ही मत कहानी भी इसकी बहुत शानदार है तो अगर आपको एक्शन मूवी अच्छी लगती है तो इन तीनों मूवी को एक बार जरूर देखें।
7 . Big Game
बिग गेम आपको एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि इस मूवी में आत्मविश्वास के बारे में बताया गया है एक बच्चा जो अपना आत्मविश्वास खो देता है कि वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा और अंत में वह अमेरिकी राष्ट्रपति की जान बचाता है इसी पर आधारित इस मूवी को बनाया गया है और यह मूवी बहुत ही रोमांचित बनी हुई है इस मूवी को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
8 . Minions
अगर आपको कार्टून मूवी अच्छी लगती है तो मेरी मानो आपको एक बार मिनियन जरूर देखना चाहिए आपका हंसते हंसते पेट फूल जाएगा क्योंकि यह बहुत ही कामेडी मूवी है जिसमें की मिनियंस को दिखाया गया है
9 . The Terminal
द टर्मिनल एक ऐसी मूवी है जिसकी आपको कहानी जरूर पसंद आएगी क्योंकि यह मूवी सच्ची घटना पर आधारित मूवी है इस मूवी में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति जो एयरपोर्ट में फंस जाता है और उसे अपना देश और सभी देश अपनाने से मना कर देते हैं तो उसने कई साल तक स्ट्रगल करके अपना जीवन एयरपोर्ट पर ही बीता दिए। इसी पर आधारित बहुत अच्छी मूवी बनाई गई है द टर्मिनल जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
10 . Gravity
दोस्तों अगर आपको अंतरिक्ष वाली मूवी अच्छी लगती है तो आपको एक बात ग्रेविटी जरूर देखनी चाहिए इस मूवी की बहुत चर्चा हुई थी और बहुत लोगों ने इस मूवी को पसंद किया था अगर आप अंतरिक्ष वाली मूवी पसंद करते हैं तो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।