Biography

अनुपम श्याम “ठाकुर सज्जन सिंह” बायोग्राफी | Anupam Shyam Biography in Hindi


अनुपम श्याम जी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्हें बॉलीवुड में अक्सर खलनायक का रोल मिलता था और वह उस रोल को इतनी खूबसूरती से निभाते थे कि देखने वाला कभी भूल नहीं सकता

अनुपम श्याम जी की शिक्षा

अनुपम श्याम जी की प्रारंभिक शिक्षा यूपी के प्रतापगढ़ के स्थानीय स्कूल से की और फिर लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी से थिएटर की पढ़ाई की इसके बाद वह दिल्ली चले गए और दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंग मंडल में लंबे समय तक काम किया

अनुपम श्याम जी का शुरुआती कैरियर

अनुपम श्याम जी ने अपने कैरियर की शुरुआत  अंतरराष्ट्रीय फिल्म से की जिसका नाम द लिटिल बुद्ध है उसी दौरान उन्होंने बैंडिट क्वीन भी साइन किया

अनुपम श्याम जी की फिल्में

अनुपम श्याम जी ने कई सारी फिल्मों में काम किया जैसे
• सरदारी बेगम (1996),दस्तक (1996),जया गंगा (1996),तमन्ना (1997),हजार चौरासी की मां (1998),दुश्मन (1998),सत्या (1998),दिल से (1998),इस तरह के एक लंबी यात्रा (1998),जख्म (1998),कच्चे धागे (1999),तक्षक (1999),दिल पे मत ले यार! (2000),बवंडर (2000),नायक (2001),कसूर (2001),लगान (2001),लव के लिए कुछ इस भी करेगा (2001),लज्जा (2001),वारियर (2001),ये दिल (2003),बाजार(2003),पाप(2004),हजारोंख्वाइशे तो ऐसी (2005),सब कुछ है कुछ भी नहीं (2005),राइजिंग: मंगल पांडे के गीत (2005),परजानिया (2005),जिज्ञासा (2006),गोलमाल (2006),धोखा (2007),हल्ला बोल (2008),स्लमडॉग मिलियनेयर (2008),राज – द मिस्ट्री जारी है (2009),अच्छा किया अब्बा (2009),वांटेड (2009),   

अनुपम श्याम जी की धारावाहिक

अम्मा और परिवार (1995),रिश्ते (सीज़न 3) (2005),सीरियल क्योंकि जीना इसी का नाम है (2008),मन की आवाज-प्रतिज्ञा (2009),आपका स्वागत है – बाज़ी मेहमान-नवाज़ी की (2013),हम ने ली है… शपथ (2013)

अनुपम श्याम जी के पसंदीदा अभिनेता कौन कौन थे

अनुपम श्याम जी के पसंदीदा कलाकार में से दिलीप कुमार, राज कपूर ,नसरुद्दीन शाह, बलराम साहनी और इरफान खान जैसे कलाकार रहे उनकी फेवरेट फिल्म पान सिंह तोमर थी

अनुपम श्याम जी कब आए चर्चा में

वैसे तो अनुपम श्याम जी ने 1996 में सरदारी बेगम से लेकर ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलेनियर 2008 तक जैसी शानदार फिल्मों में काम किया और काफी चर्चा में भी रहे और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी बन चुकी थी परंतु 2009 में आई टेलीविजन धारावाहिक मन की आवाज प्रतिज्ञा में उन्होंने ठाकुर सज्जन सिंह का रोल ऐसा निभाया कि देश का बच्चा-बच्चा उन्हें जानने लगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button